Karnataka KARTET 2020:आवेदन की आखिरी तारीख आज, schooleducation.kar.nic.in पर फटाफट करें आवेदन

Karnataka KARTET 2020 कर्नाटक स्कूल शिक्षा कर्नाटक शिक्षक पात्रता परीक्षा (KARTET) 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी कि 25 फरवरी को बंद हो रही है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Tue, 25 Feb 2020 11:14 AM (IST) Updated:Tue, 25 Feb 2020 11:14 AM (IST)
Karnataka KARTET 2020:आवेदन की आखिरी तारीख आज, schooleducation.kar.nic.in पर फटाफट करें आवेदन
Karnataka KARTET 2020:आवेदन की आखिरी तारीख आज, schooleducation.kar.nic.in पर फटाफट करें आवेदन

Karnataka KARTET 2020: कर्नाटक स्कूल शिक्षा कर्नाटक शिक्षक पात्रता परीक्षा (KARTET) 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी कि 25 फरवरी को बंद हो रही है। इसलिए जिन उम्मीदवारों ने अभी तक इसके लिए अप्लाई नहीं किया है, वे फटाफट आवेदन कर दें। उम्मीदवारों को इसके लिए ऑफिशियिल वेबसाइट schooleducation.kar.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा 15 मार्च को आयोजित की जाएगी। बता दें कि यह परीक्षा राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए आयोजित की जाती है।

केएआरटीईटी में दो पेपर शामिल होंगे। फर्स्ट पेपर क्लीयर करने वाले लोगों को कक्षा 1 से 5 में पढ़ाने के लिए पात्र होंगे, जबकि सेकेंड पेपर क्लीयर करने वाले उम्मीदवारों को कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाने का मौका मिलेगा। ये एग्जाम 150 अंकों को होगा। वहीं इस पेपर में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

Karnataka KARTET 2020: ऐसे करें आवेदन

-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट

schooleducation.kar.nic.in पर जाएं

-होमपेज पर ऑनलाइन ऐप्लीकेशन 2019 पर क्लिक करें

-नाम और रोल नंबर समेत अन्य डिटेल्स एंटर करें

- फॉर्म भरें और फोटो अपलोड कर दें

- फीस का भुगतान करें और प्रिंटआउट लेकर रख लें

ये होगी फीस:

फर्स्ट पेपर के लिए उम्मीदवारों को 700 रुपये और सेकेंड पेपर के लिए 1000 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को फर्स्ट पेपर के लिए 350 रुपये और सेकेंड पेपर के लिए 500 रुपये है। वहीं दिव्यांग उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।

 

chat bot
आपका साथी