KAR SSLC 2019 Result: मई के पहले हफ्ते में जारी होगा क्लास 10वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

Karnatak SSLC 2019 Result कक्षा 10वीं का रिजल्ट घोषित करने के बाद बोर्ड पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए तारीख की घोषणा करेगा।

By Ayushi TyagiEdited By: Publish:Thu, 25 Apr 2019 12:04 PM (IST) Updated:Thu, 25 Apr 2019 12:25 PM (IST)
KAR SSLC 2019 Result: मई के पहले हफ्ते में जारी होगा क्लास 10वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
KAR SSLC 2019 Result: मई के पहले हफ्ते में जारी होगा क्लास 10वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

नई दिल्ली,एजेंसी। Karnatak SSLC 2019 Result कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड (केएसईईबी) मई के पहले सप्ताह में एसएसएलसी कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी करेगा। जिन छात्र और छात्राओं ने SSLC 10वीं की परीक्षा दी है। वे आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर अपने रिजल्ट को देख सकते हैं।

कर्नाटक SSLC कक्षा 10 की परीक्षा 21 मार्च से 4 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी। रिजल्ट जारी होने के बाद वेबसाइट पर भारी ट्रैफिक की उम्मीद है इसलिए छात्र और छात्राएं अपना रिजल्ट kseeb.kar.nic.in और examresults.net पर भी देख सकते हैं। छात्रों और छात्राओं को सलाह दी जाती है कि वे हर अपडेट के लिए Jagran.com पर बनें रहें। यहां पर रिजल्ट से संबंधित हर जानकारी शेयर की जाएगी।

कर्नाटक एसएसएलसी कक्षा 10 रिजल्ट की जांच ऐसे करें

STEP 1: आधिकारिक वेबसाइटों - karresults.nic.in या kseeb.kar.nic.in पर जाएं

STEP 2: होमपेज पर 'एसएसएलसी रिजल्ट' चुनें

STEP 3: अपनी लॉगिन डिटेल जैसे रोल नंबर, हॉल टिकट नंबर दर्ज करें

STEP 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा

STEP 5: KAR SSLC परिणाम शीट डाउनलोड करें

अपने रिजल्ट से असंतुष्ट छात्र पुनर्मूल्यांकन का ऑप्शन चुन सकते हैं। क्लास 10 रिजल्ट घोषित करने के बाद बोर्ड पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए तारीख की घोषणा करेगा। पुनर्मूल्यांकन के बाद स्कोर में कोई भी परिवर्तन मार्कशीट में किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी