JK Bank PO Admit Card 2020: पीओ प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द होगा जारी, पढ़ें अपडेट

JK Bank PO Admit Card 2020जम्मू और कश्मीर बैंक (Jammu and Kashmir Bank J K Bank) पीओप्रोबेशनरी ऑफिसर (Probationary Officer) पोस्ट के लिए आयोजित होने वाली ऑनलाइन प्रीलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द ही जारी करेगा। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल पोर्टल पर डिटेल चेक कर सकते हैं।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Fri, 13 Nov 2020 11:58 AM (IST) Updated:Fri, 13 Nov 2020 12:28 PM (IST)
JK Bank PO Admit Card 2020: पीओ प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द होगा जारी, पढ़ें अपडेट
JK Bank PO Admit Card 2020: जम्मू और कश्मीर बैंक (Jammu and Kashmir Bank, J & K Bank)

JK Bank PO Admit Card 2020: जम्मू और कश्मीर बैंक (Jammu and Kashmir Bank, J & K Bank) पीओ, प्रोबेशनरी ऑफिसर (Probationary Officer) पोस्ट के लिए आयोजित होने वाली ऑनलाइन प्रीलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द ही जारी करेगा। बैंक की नोटिस के अनुसार जम्मू और कश्मीर बैंक पीओ एडमिट कार्ड 11 नवंबर के बाद ऑफिशियल वेबसाइट jkbank.com पर उपलब्ध होगा। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि हॉल टिकट किसी भी वक्त आ सकता है। वहीं अगर प्रीलिम्स परीक्षा की बात करें तो यह 25, 27, 28 और 29 नवंबर के साथ-साथ 1 दिसंबर 2020 को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि एक बार कार्ड जारी होने के बाद वह रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और जन्मतिथि एंटर करने के बाद कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jkbank.com से जेके बैंक पीओ एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवार ध्यान दें कि वह अपने जेके बैंक पीओ कॉल लेटर के साथ-साथ एक फोटो आईडी भी लेकर जाएं। इसके बिना उम्मीदवारों को सेंटर पर जाने की अनुमति नहीं मिलेगी।

इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके ऑफिशियल पोर्टल पर करें क्लिक 

बता दें कि जम्मू एंड कश्मीर बैंक ने जुलाई 2020 के महीने में ऑनलाइन नोटिफिकेशन जारी किया गया था। इस नोटिफिकेशन में 350 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इसके साथ ही पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई थी। इसके बाद अब ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ऑनलाइन परीक्षा नवंबर में आयोजित की जा रही है।

 उम्मीदवार ध्यान दें कि प्रीलिम्स परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मेंस परीक्षा में शामिल होना होगा। वहीं जिन उम्मीदवारों को जेके बैंक ऑनलाइन मेंस परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, उन्हें बाद में बैंक द्वारा आयोजित साक्षात्कार प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू में सफल होने वाले उम्मीदवारों को फाइनली नियुक्ति दी जाएगी

chat bot
आपका साथी