JEE Advanced 2021: जेईई एडवांस परीक्षा के लिए आईआईटी खड़गपुर ने जारी किया स्पेशल इलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

JEE Advanced 2021 महामारी के चलते पिछल वर्ष की परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड लेकिन सम्मिलित न पाए उम्मीदवारों को राहत देते हुए आईआईटी खड़गपुर ने इस वर्ष की जेईई एडवांस 2021 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की छूट दी है।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Mon, 06 Sep 2021 08:43 AM (IST) Updated:Mon, 06 Sep 2021 08:51 AM (IST)
JEE Advanced 2021: जेईई एडवांस परीक्षा के लिए आईआईटी खड़गपुर ने जारी किया स्पेशल इलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
उम्मीदवार परीक्षा पोर्टल, jeeadv.ac.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। JEE Advanced 2021: देश भर के विभिन्न प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्गिकी संस्थानों (आईआईटी) में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस में सम्मिलित होने के लिए पहले से निर्धारित इलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को लेकर एक अपडेट जारी किया गया है। वर्ष 2021 की जेईई एडवांस परीक्षा आयोजित करने वाले संस्थान आईआईटी खड़गपुर ने इस इस साल परीक्षा के लिए घोषणा की है कि जिन उम्मीदवारों ने पिछले वर्ष की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था लेकिन दोनो ही पेपरों (पेपर 1 और पेपर 2) में सम्मिलित नहीं हो सके थे, वे सीधे जेईई एडवांस 2021 की परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। संस्थान द्वारा शुक्रवार, 3 सितंबर 2021 को परीक्षा पोर्टल, jeeadv.ac.in पर जारी अपडेट के अनुसार, इसके लिए उम्मीदवार को परीक्षा पोर्टल पर जाकर अपने विवरण (लॉग-इन आईडी, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ) भरकर सबमिट करने होंगे।

इस लिंक से करें रजिस्ट्रेशन

बता दें कि आईआईटी खड़गपुर जेईई एडवांस 2021 परीक्षा के लिए यह राहत पिछल वर्ष पूरे देश में फैली महामारी के चलते उत्पन्न हुई कठिनाईंयो के मद्देनजर उम्मीदवारों की दी गयी है। साथ ही, यह सिर्फ एकबारगी राहत संस्थान द्वारा दी गयी है। इसके अंतर्गत, इस वर्ष की IIT प्रवेश परीक्षा, JEE एडवांस 2021 में, पिछले बैच के उम्मीदवारों, जिन्होंने परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था, लेकिन चूक गए थे, उन्हें भी बैठने की अनुमति दी गई है।

जेईई एडवांस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 11 सितंबर से

दूसरी तरफ, आईआईटी खड़गपुर द्वारा जेईई एडवांस 2021 परीक्षा के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार उम्मीदवार परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन 11 सितंबर की सुबह 10 बजे से कर पाएंगे। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन 16 सितंबर की शाम 5 बजे तक किये जा सकेंगे। हालांकि, इसके बाद उम्मीदवार 17 सितंबर की शाम 5 बजे परीक्षा शुल्क का भुगतान कर पाएंगे। जेईई मेन परीक्षा का आयोजन 3 अक्टूबर 2021 को किया जाना है और उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड 25 सितंबर से डाउनलोड के लिए उपलब्ध करा दिये जाएंगे।

chat bot
आपका साथी