JAC Board Result 2024: झारखंड बोर्ड 10वीं के नतीजे हुए घोषित, 90.39 फीसदी रहा रिजल्ट

JAC द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार “झारखण्ड अधिविद्य परिषद राँची द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2024 के परीक्षाफल का प्रकाशन 19.04.2024 को कर दिया गया है।” परिषद द्वारा निर्धारित समय पर प्रेस-कॉन्फ्रेंस में मैट्रिक परीक्षाफल (JAC Jharkhand Board Matric 10th Result 2024) की घोषणा की गई है। इस दौरान परिषद के चेयरमैन और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे हैं।

By Rishi Sonwal Edited By: Rishi Sonwal Publish:Fri, 19 Apr 2024 08:16 AM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2024 01:55 PM (IST)
JAC Board Result 2024: झारखंड बोर्ड 10वीं के नतीजे हुए घोषित, 90.39 फीसदी रहा रिजल्ट
Jharkhand Board 10th Result 2024: लिंक jacresults.com पर एक्टिव एक्टिव।

HighLights

  • झारखण्ड बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 की घोषणा आज की जाएगी
  • परीक्षाफल का प्रकाशन 19.04.2024 को 11.30 बजे पूर्वान्ह में जैक सभागार में किया जाना है।
  • परिणाम के साथ-साथ अधिकतम 10th Toppers List भी जारी की जाएगी

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। झारखण्ड बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 की घोषणा आज कर गई है। झारखण्ड एकेडेमिक काउंसिल (JAC) ने बृहस्पतिवार, 18 अप्रैल को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके मैट्रिक परीक्षा की घोषणा शुक्रवार, 19 अप्रैल को किए जाने की जानकारी आधिकारिक तौर पर साझा की थी। ऐसे में झारखण्ड राज्य जो छात्र-छात्राएं इस साल मैट्रिक (कक्षा 10) की बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे, वे अपना परिणाम (Jharkhand Board 10th Result 2024) ऑफिशियल वेबसाइट या इस पेज पर दिए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। वैकल्पिक तौर पर स्टूडेंट्स अपना परिणाम जागरणजोश के 10वीं और 10वीं/12वीं रिजल्ट लिंक से भी चेक कर सकते हैं।

JAC 10वीं रिजल्ट 2024 लिंक

JAC Jharkhand Board Matric 10th Result 2024: प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित हुआ रिजल्ट

JAC द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, “झारखण्ड अधिविद्य परिषद, राँची द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2024 के परीक्षाफल का प्रकाशन 19.04.2024 को 11.30 बजे पूर्वान्ह में जैक सभागार में कर दिया गया है।” परिषद द्वारा निर्धारित समय पर प्रेस-कॉन्फ्रेंस में मैट्रिक परीक्षाफल की घोषणा की गई है। इस दौरान परिषद के चेयरमैन और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बता दें कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में परिणाम (Jharkhand Board 10th Result 2024) की घोषणा के साथ-साथ अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की सूची (JAC 10th Toppers List 2024) भी जारी कर दी गई है।

यह भी पढ़ें - LIVE Jharkhand Board JAC 10th Result 2024: आज आएंगे झारखण्ड बोर्ड मैट्रिक के नतीजे, प्रेस कॉन्फ्रेंस 11.30 बजे से

JAC 10th Result 2024 Link: परिणाम jacresults.com

झारखण्ड बोर्ड द्वारा 10वीं के नतीजों की घोषणा किए जाने के बाद परिणाम देखने के लिए लिंक को आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल, jacresults.com पर एक्टिव हो गया है। परीक्षार्थी इस लिंक के माध्यम से अपना रोल नंबर भरकर सबमिट करके अपना परिणाम (Jharkhand Board 10th Result 2024) देख सकते हैं। हालांकि, स्टूडेंट्स को उनकी मार्कशीट की हार्डकॉपी JAC द्वारा स्कूलों के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी।

झारखण्ड बोर्ड द्वारा मैट्रिक परीक्षाफल की घोषणा के साथ-साथ Toppers List भी जारी की जाएगी।

chat bot
आपका साथी