IGNOU TEE Admit Card 2020: फाइनल ईयर की परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र ignou.ac.in पर जल्द होंगे जारी, इन स्टेप से कर सकेंगे डाउनलोड

IGNOU TEE Admit Card 2020 इग्नू टर्म एंड परीक्षा 17 सितंबर से 16 अक्टूबर 2020 तक आयोजित की जानी है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Wed, 09 Sep 2020 06:56 PM (IST) Updated:Wed, 09 Sep 2020 06:56 PM (IST)
IGNOU TEE Admit Card 2020: फाइनल ईयर की परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र ignou.ac.in पर जल्द होंगे जारी, इन स्टेप से कर सकेंगे डाउनलोड
IGNOU TEE Admit Card 2020: फाइनल ईयर की परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र ignou.ac.in पर जल्द होंगे जारी, इन स्टेप से कर सकेंगे डाउनलोड

IGNOU TEE Admit Card 2020: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) द्वारा अंतिम वर्ष / अंतिम सेमेस्टर के लिए टर्म एंड परीक्षा 2020 का प्रवेश पत्र जल्द जारी किया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार, इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट, ignou.ac.in पर विजिट कर अपने प्रवेश पत्र (हॉल टिकट) डाउनलोड कर सकेंगे। इग्नू टर्म एंड परीक्षा 17 सितंबर से 16 अक्टूबर, 2020 तक आयोजित की जानी है। ऐसे में प्रवेश पत्र जल्द जारी होने उम्मीद की जा रही है। अंतिम वर्ष की परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।  

इन स्टेप से डाउनलोड कर सकेंगे प्रवेश पत्र

प्रवेश पत्र जारी होने के बाद इसे डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट, ignou.ac.in पर जाएं। होमपेज पर हॉल टिकट फॉर टर्म एंड एग्जामिनेशन लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया पेज खुलेगा। यहां उम्मीदवार अपने क्रेडेंशियल के जरिये लॉगइन करें। लॉगइन करने के बाद आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। प्रवेश पत्र में दिए गए विवरण की जांच करें। प्रवेश पत्र को डाउनलोड करें व इसका प्रिंट निकाल कर आगे उपयोग के लिए संभाल कर रखें।

बता दें कि इग्नू अंतिम वर्ष की परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 1 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। विश्वविद्यालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, परीक्षा के आयोजन में कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सुरक्षा के दृष्टिकोण से केंद्र सरकार की सभी गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा। परीक्षा के दौरान सामाजिक दूरी समेत अन्य मानदंडों का पालन किया जाएगा।

बता दें कि इस वर्ष देश भर के लगभग 900 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाने वाली इग्नू की अंतिम वर्ष की परीक्षा में लगभग 3 लाख स्टूडेंट्स शामिल होंगे। इग्नू टर्म-एंड, यानी अंतिम वर्ष की परीक्षा, अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट स्तर के विभिन्न कार्यक्रमों के लिए आयोजित होगी। अधिक संबंधित विवरणों के लिए, स्टूडेंट्स इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगइन कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी