ICAI CA admit cards 2021: सीए दिसंबर एग्जाम एडमिट कार्ड जारी, 5 से 20 दिसंबर तक होगी परीक्षा

स्टूडेंट्स ध्यान रखें कि प्रवेश पत्र की कोई भी हार्ड कॉपी नहीं भेजी जाएगी। उम्मीदवारों को वेबसाइट से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड करने और प्रिंट करने होगे। इसके साथ ही सेंटर पर पहचान पत्र के साथ लेकर आना होगा।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Sat, 20 Nov 2021 09:51 AM (IST) Updated:Sun, 21 Nov 2021 08:35 AM (IST)
ICAI CA admit cards 2021: सीए दिसंबर एग्जाम एडमिट कार्ड जारी, 5 से 20 दिसंबर तक होगी परीक्षा
ICAI CA Admit cards 2021: सीए दिसंबर 2021 परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी हो चुके हैं।

ICAI CA Admit cards 2021: सीए दिसंबर 2021 परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी हो चुके हैं। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (institute of Chartered Accountants of India, ICAI) ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स दिसंबर सेशन के लिए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल दिसंबर 2021 परीक्षा के लिए हॉल टिकट 2021 रिलीज कर दिए हैं। ऐसे में, जिन उम्मीदवारों को सीए दिसंबर 2021 परीक्षा के लिए उपस्थित होना है, वे आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट ticaiexam.icai.org से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। कार्ड को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को जरूरी क्रेडेंशियल रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड एंटर करना होगा। इसके अलावा, अभ्यर्थियों को नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। 

ICAI CA Admit cards 2021: सीए दिसंबर परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र ऐसे करें डाउनलोड

सीए दिसंबर परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जाएं। इसके बादअपनी लॉगिन आईडी (पंजीकरण संख्या) और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें।इसके बाद एडमिट कार्ड के सामने लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद लॉगिन विवरण दर्ज करें।

अब स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखाई देगा।एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट लेकर रख लें।

सीए एडमिट कार्ड 2021 को तीनों सेशन के लिए सीए फाउंडेशन, सीए इंटरमीडिएट और सीए फाइनल के लिए डाउनलोड किया जा सकता है। सीए दिसंबर की परीक्षा 5 से 20 दिसंबर के बीच आयोजित की जाएगी। स्टूडेंट्स ध्यान रखें कि प्रवेश पत्र की कोई भी हार्ड कॉपी नहीं भेजी जाएगी। उम्मीदवारों को वेबसाइट से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड करने और प्रिंट करने होगे। इसके साथ ही सेंटर पर पहचान पत्र के साथ लेकर आना होगा। बतौर पर पहचान पत्र उम्मीदवार ड्राइविंग लाइसेंस, वोटरआईडी, आधार कार्ड जैसे जरूरी डॉक्यूूमेंट्स साथ रख सकते हैं। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि बिना एडमिट कार्ड और पहचान पत्र के एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं दी जाएगी। 

उम्मीदवार ध्यान दें कि अगर उपस्थित होने वाला उम्मीदवार नाबालिग है, तो उसे माता-पिता या अभिभावक द्वारा अंडरटेकिंग एक वचन-पत्र ले जाना होगा। छात्रों को दोपहर 1 बजे से परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। इसके अलाव, अभ्यर्थियों को सामाजिक दूरी बनाए रखना होगा। इसके बाद शाम 4 बजे तक परीक्षा पूरी करने वाले छात्रों को परीक्षा केंद्र छोड़ने की अनुमति दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी