IBPS RRB Result 2021: ऑफिसर्स स्केल-1, 2, 3 और ऑफिस असिस्टेंट प्रोविजनल अलॉटमेंट लिस्ट घोषित, करें चेक

IBPS RRB Result 2021 अभ्यर्थी ध्यान रखें कि आईबीपीएस ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल रिजल्ट 2021 को डाउनलोड करने की सुविधा 29 अक्टूबर से 28 नवंबर 2021 तक उपलब्ध होगी। इसके बाद लिंक को हटा दिया जाएगा इसलिए समय रहे लिस्ट को डाउनलोड करके सेव रख लें।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Sat, 30 Oct 2021 10:20 AM (IST) Updated:Sat, 30 Oct 2021 10:28 AM (IST)
IBPS RRB Result 2021: ऑफिसर्स स्केल-1, 2, 3 और ऑफिस असिस्टेंट प्रोविजनल अलॉटमेंट लिस्ट घोषित, करें चेक
IBPS RRB Result 2021: इंस्ट्टीयूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (Institute of Banking Personnel Selection)

IBPS RRB Result 2021: इंस्ट्टीयूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (Institute of Banking Personnel Selection) ने ऑफिसर (Scale 1, 2, 3) और ऑफिस असिस्टेंट (Multipurpose) प्रोविजनल अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी है। यह लिस्ट ग्रामीक्ष क्षेत्र की बैंक में भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट @ibps.in पर रिलीज की है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब दोनों पदों के लिए लिस्ट जरूरी डिटेल्स एंटर करके चेक कर सकते हैं। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि आईबीपीएस ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल रिजल्ट 2021 को डाउनलोड करने की सुविधा 29 अक्टूबर से 28 नवंबर 2021 तक उपलब्ध होगी। इसके बाद लिंक को हटा दिया जाएगा।

IBPS RRB Result 2021: रिजल्ट चेक करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

सबसे पहले उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट यानी ibps.in पर जाएं।इसके बाद, होमपेज पर चमकती सीआरपी आरआरबी IX ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल 1 के लिए अपना परिणाम देखने के लिए 'यहां क्लिक करें' वाली अधिसूचना पर क्लिक करें।यह आपको लॉगिन बटन पर रीडायरेक्ट करेगा।पंजीकरण संख्या / रोल नंबर, पासवर्ड, कैप्चा कोड दर्ज करें और लॉगिन बटन पर क्लिक करें।परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। इसके बाद आईबीपीएस ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिस स्केल 1,2, 3 परिणाम 2021 डाउनलोड करके इसे भविष्य के संदर्भ के लिए रख सकते हैं।

नोटिस के अनुसार यह प्रोविजनल अलॉटमेंट लिस्ट आरक्षण नीति पर दिशा-निर्देश, भारत सरकार द्वारा समय-समय पर जारी किए गए विभिन्न दिशा-निर्देश, प्रशासनिक अत्यावश्यकता आदि को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है। इसके पहले हाल ही में आईबीपीएस ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती (IBPS RRB PO Jobs) के लिए मुख्य परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। यह रिजल्ट भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया था। इसके अलावा अभ्यर्थियों को सलाह दी गई थी कि यह लिंक 19 नवंबर, 2021 तक ही उपलब्ध रहेगा। इसके बाद लिंक को हटा दिया जाएगा। वहीं  परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए। 

chat bot
आपका साथी