IBPS RRB Exam 2020: 12 और 13 सितंबर को आयोजित होने वाली प्रारंभिक परीक्षा स्थगित, नई तिथियां जल्द होंगी जारी

IBPS RRB Exam 2020 12 सितंबर और 13 सितंबर 2020 को होने वाली ऑफिसर स्केल 1 व ऑफिस असिस्टेंट की ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Mon, 07 Sep 2020 05:45 PM (IST) Updated:Mon, 07 Sep 2020 05:46 PM (IST)
IBPS RRB Exam 2020: 12 और 13 सितंबर को आयोजित होने वाली प्रारंभिक परीक्षा स्थगित, नई तिथियां जल्द होंगी जारी
IBPS RRB Exam 2020: 12 और 13 सितंबर को आयोजित होने वाली प्रारंभिक परीक्षा स्थगित, नई तिथियां जल्द होंगी जारी

IBPS RRB Exam 2020: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन (IBPS) द्वारा आयोजित की जाने वाली आरआरबी प्रारंभिक परीक्षा 2020 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। 12 सितंबर और 13 सितंबर, 2020 को होने वाली ऑफिसर स्केल 1 व ऑफिस असिस्टेंट की ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। इस संबंध में आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में कहा गया है कि 12 सितंबर और 13 सितंबर, 2020 को होने वाली ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षाएं कुछ अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण आयोजित नहीं की जा सकेंगी। आधिकारिक वेबसाइट पर नई तिथियां जल्द ही जारी की जाएंगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, ibps.in पर विजिट कर नोटिस देख सकते हैं

बता दें कि आईबीपीएस ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में ऑफिस असिस्टेंट व ऑफिसर्स की भर्ती (CRP RRBs IX) के लिए प्रारंभिक परीक्षा की तिथियों की घोषणा 10 अगस्त, 2020 को की गई थी। ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, ऑफिस असिटेंट और ऑफिसर स्केल 1 के पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 12, 13, 19, 20 व 26 सितंबर, 2020 को किया जाना है। जिसमें 12 व 13 सितंबर की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।

नई तारीखों के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखना चाहिए। ऑफिसर स्केल 2, और स्केल 3 के लिए एकल परीक्षा का आयोजन 18 अक्टूबर, 2020 को किया जाना है। जबकि, ऑफिसर स्केल 1 पदों के लिए मुख्य परीक्षा 18 अक्टूबर, 2020 को आयोजित की जाएगी और ऑफिस असिस्टेंट पदों के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन 31 अक्टूबर, 2020 को किया जाना है।

गौरतलब है कि आईबीपीएस ने ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर्स (स्केल 1, 2 और 3) के पदों पर भर्ती के लिए 30 जून, 2020 को अधिसूचना जारी किया था। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 21 जुलाई, 2020 को पूरी हुई थी। देश भर के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में कुल 9,638 पदों पर भर्ती होनी है। 

chat bot
आपका साथी