HPPSC HPAS Prelims 2019: उम्मीदवार 7 दिनों में चुन सकते हैं दो परीक्षा केंद्र, हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए आयोग ने जारी किया नोटिस

HPPSC HPAS Prelims 2019 एचपीपीएससी ने दो परीक्षा केंद्र चुनने के लिए ऑनलाइन अप्लीकेशन के लिए एक सप्ताह (20 अगस्त 2020 तक) की समय-सीमा निर्धारित की है।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 11:21 AM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 11:24 AM (IST)
HPPSC HPAS Prelims 2019: उम्मीदवार 7 दिनों में चुन सकते हैं दो परीक्षा केंद्र, हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए आयोग ने जारी किया नोटिस
HPPSC HPAS Prelims 2019: उम्मीदवार 7 दिनों में चुन सकते हैं दो परीक्षा केंद्र, हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए आयोग ने जारी किया नोटिस

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। HPPSC HPAS Prelims 2019: हिमाचल प्रदेश एचपीएएस प्रिलिम्स 2020 परीक्षा के लिए आयोग ने परीक्षा केंद्र के चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एचपीपीएससी) द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न परीक्षाओं के आयोजन से सम्बन्धित वीरवार, 13 अगस्त 2020 को जारी विज्ञप्ति के अनुसार कोविड-19 महामारी को देखते हुए आयोग ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (एचपीएएस) प्रारंभिक परीक्षा 2019 और अन्य परीक्षाओं को किन्नूर और लाहौल व स्पीति को छोड़कर राज्य के सभी विभिन्न जिला मुख्यालयों एवं सब-डिविजनों में आयोजित करने का निर्णय लिया है। एचपीएएस प्रिलिम्स 2020 समेत इन परीक्षाओं के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवारों को आयोग ने उनकी सुविधानुसार दो परीक्षा केंद्र का चुनाव करने का विकल्प दिया है, जिसके अनुसार इन परीक्षाओं के उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, hppsc.hp.gov.in पर उपलब्ध कराये गये लिंक के माध्यम से अपनी सम्बन्धित परीक्षा/परीक्षाओं के लिए दो परीक्षा केंद्र का चुनाव ऑनलाइन कर सकते हैं। एचपीपीएससी ने दो परीक्षा केंद्र चुनने के लिए ऑनलाइन अप्लीकेशन के लिए एक सप्ताह की समय-सीमा निर्धारित की है, अर्थात उम्मीदवार 20 अगस्त 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।

दो परीक्षा केंद्र चुनने से सम्बन्धित नोटिस यहां देखें

इस लिंक से करें आवेदन दो परीक्षा केंद्र चुनने के लिए

एचपीएएस प्रिलिम्स 2020 परीक्षा तिथि नोटिस यहां देखें

अन्य परीक्षाओं का शेड्यूल यहां देखें

हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2019 - अधिसूचना

हालांकि, हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपनी विज्ञप्ति में कहा कि उम्मीदवारों द्वारा चुने गये परीक्षा केंद्र के दोनो विकल्प में से केंद्र का आवंटन उन जिला मुख्यालयों एवं सब-डिविजनों में उम्मीदवारों की संख्या के अनुसार सीटों की उपलब्धता पर निर्भर करेगा। उम्मीदवारों के आवेदन में नये परीक्षा केंद्र का विवरण आवेदन की समाप्ति के तीन दिनों के बाद कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी