HP SET 2020: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट की अस्थायी तारीख की घोषित, hppsc.hp.gov.in पर करें चेक

HP SET 2020 हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्टेट एलिजबलिटी टेस्ट के संबंध में एक आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Thu, 27 Aug 2020 10:14 AM (IST) Updated:Thu, 27 Aug 2020 10:35 AM (IST)
HP SET 2020: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट की अस्थायी तारीख की घोषित, hppsc.hp.gov.in पर करें चेक
HP SET 2020: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट की अस्थायी तारीख की घोषित, hppsc.hp.gov.in पर करें चेक

HP SET 2020: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्टेट एलिजबलिटी टेस्ट ( Himachal Pradesh State Eligibility Test, HP SET 2020) परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है। इसके मुताबिक यह परीक्षा 22 नवंबर 2020 को आयोजित की जाएगी। आयोग ने यह अस्थायी तारीख जारी की है। इस संबंध में आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें कहा गया है कि आयोग ने परीक्षा की फिलहाल अस्थायी तारीखों की घोषणा कर दी है, जिससे उम्मीदवारों को समय रहते तैयारी का मौका मिल सकें। वहीं अगर कोरोना वायरस की वजह से अगर परीक्षा को टालना भी पड़ सकता है। ऐसे में आयोग ने स्पष्ट किया है कि अगर परीक्षा की तारीखों में कोई भी बदलाव किया जाएगा तो इस संबंध में ऑफिशिय वेबसाइट पर फौरन अपडेट किया जाएगा। इसलिए उम्मीदवार भ्रमित न हों। किसी भी तरह की जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित HP SET 2020 पेन पेपर आधारित परीक्षा है। इसमें दो पेपर आयोजित किए जाते हैं। इनमें पहला पेपर I में सामान्य जागरूकता पर आधारित 50 बहुविकल्पीय प्रश्न हैं, जबकि छात्र द्वारा चुने गए विषय के आधार पर पेपर II में 100 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न होंगे। यह परीक्षा कुल 22 विषयों के लिए ली जाएगी। इनमें भौतिक विज्ञान, संस्कृत, राजनीति विज्ञान, पर्यटन प्रशासन एवं प्रबंधन, शारीरिक शिक्षा, जनसंचार एवं पत्रकारिता, अंग्रेजी, हिन्दी, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, इतिहास, भूगोल, गणित, विज्ञान, जीव विज्ञान समेत अन्य विषय शामिल हैं। बता दें कि हिमाचल स्टेट एलिजबलिटी टेस्ट का आयोजन प्रदेश के विश्वविद्यालयों और सरकारी कॉलेजों में सहायक प्रोफेसरों और लेक्चरर के पद को भरने के लिए आयोजित होने वाली पात्रता परीक्षा होती है।

वहीं अगर कोविड-19 संक्रमण की वजह से परीक्षाओंं के टलने की बात करें तो कई प्रतियोगी परीक्षाओं को संक्रमण की वजह से आगे बढ़ा दिया गया है। इनमें जेईई, नीट, क्लैट सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं शामिल हैं। हालांकि अब जेईई और नीट एग्जाम का शेड्यूल जारी हो चुका है। यह एक 1 सितंबर से शुरू हो रही है।  

chat bot
आपका साथी