GSRTC Recruitment 2019: सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, जानें- पूरी डिटेल

GSRTC Recruitment 2019 इसके लिए उम्मीदवार को गुजरात स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन की ऑफिशियल वेबसाइट ojas.gujarat.gov.inया gsrtc.in पर विजिट करना होगा।

By Rajat SinghEdited By: Publish:Thu, 01 Aug 2019 05:20 PM (IST) Updated:Thu, 01 Aug 2019 05:26 PM (IST)
GSRTC Recruitment 2019: सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, जानें- पूरी डिटेल
GSRTC Recruitment 2019: सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, जानें- पूरी डिटेल

नई दिल्ली, जेएनएन। GSRTC Recruitment 2019: आप अगर सरकारी नौकरी की ख्वाहिश रखते हैं, तो आपके लिए सुनहरा मौका है। गुजरात स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (GSRTC) ने 'हेल्पर' के 300 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारुप के तहत आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 अगस्त, 2019 है।

योग्यता

गुजरात स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ने हेल्पर के लिए कुल 300 पदों पर आवेदन मांगे हैं। इसके लिए उम्मीदवार के पास आईटीआई या उसके कोई समकक्ष की डिग्री होनी चाहिए। इसमें ऑटो मोबाइल्स बॉडी रिपेयर या वेल्डर या वेल्डर कम फैब्रिकेटर या मशीनिस्ट या पेंटर जनरल या ऑटो पेंटर जनरल या ऑटो पेंटर या मैकेनिकल मोटर वाहन या मैकेनिकल डीजल या जनरल मैकेनिक या फिटर या टर्नर जैसी किसी भी विषय में डिप्लोमा होना चाहिए। इन पदों पर आवेदन करने के लिए आयु सीमा 18 साल से 35 साल के बीच तय किया गया है।

ये भी पढ़ें- 10वीं पास के लिए नौकरी मौका, ojas.gujarat.gov.in पर कर सकते हैं अप्लाई

महत्वपूर्ण तारीख

आवेदन करने की तारीख- 23 जुलाई, 2019

आवेदन करने की आखिरी तारीख- 22 अगस्त, 2019

ऐसे करें आवेदन

इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा। इसके लिए उम्मीदवार को गुजरात स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन की ऑफिशियल वेबसाइट ojas.gujarat.gov.inया gsrtc.in पर विजिट करना होगा। वे यहां 'GSRTC Recruitment 2019' की लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।  

बता दें कि इससे पहले  गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम ने ड्राइवर के लिए भी वैकेंसी मांगी थी। निगम ने कुल 2249 पदों के लिए आवेदन मांगे थे। इसमें ड्राइवर, हेल्पर समेत कई पद हैं। कुल मिलाकर गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम  में फिलहाल बंपर भर्ती हो रही है। 

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी