Goa Board 10th Result 2020 Date: गोवा बोर्ड इस तारीख को जारी करेगा SSC के नतीजे, छात्र gbshse.gov.in पर कर पाएंगे चेक स्कोर

Goa Board 10th Result 2020 Date गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एंड हॉयर सेकेंड्री एजुकेशन (GBSHSE) SSC यानी कि 10वीं परीक्षा के परिणामों की घोषणा 28 जुलाई को हो सकती है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Fri, 24 Jul 2020 12:39 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jul 2020 12:48 PM (IST)
Goa Board 10th Result 2020 Date: गोवा बोर्ड इस तारीख को जारी करेगा SSC के नतीजे, छात्र gbshse.gov.in पर कर पाएंगे चेक स्कोर
Goa Board 10th Result 2020 Date: गोवा बोर्ड इस तारीख को जारी करेगा SSC के नतीजे, छात्र gbshse.gov.in पर कर पाएंगे चेक स्कोर

Goa Board 10th Result 2020 Date: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एंड हॉयर सेकेंड्री एजुकेशन, (GBSHSE) SSC यानी कि 10वीं परीक्षा के परिणामों की घोषणा 28 जुलाई को हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गोवा बोर्ड शाम 4:30 बजे रिजल्ट की घोषणा करेगा। रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राएं अपने मार्क्स gbshse.gov.in पर उपलब्ध होने के बाद देख सकते हैं। 10वीं की परीक्षा में इस साल कुल 19,680 छात्रों ने एसएससी परीक्षा 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था। पहले यह परीक्षा 2 अप्रैल से आयोजित होनी थी, लेकिन COVID-19 के प्रकोप के बाद हुए लॉकडाउन की वजह से परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं। इसके बाद फिर 21 मई से 6 जून, 2020 तक परीक्षाएं आयोजित की गई थी। अब रिजल्ट जारी किया जाएगा।

आमतौर पर गोवा बोर्ड परीक्षा परिणाम आमतौर पर हर साल मई के अंत तक घोषित करता है। लेकिन इस बार मार्च 2020 में महामारी के प्रकोप के कारण स्कूलों के बंद होने के बाद परीक्षा में देरी हुई थी। इसकी वजह से रिजल्ट में भी देरी हुई है। हाल ही में गोवा बोर्ड ने 12 यानी कि HSSC परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में कुल कुल 89.27 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की थी। इसके तहत कॉमर्स स्ट्रीम में 92.82 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल हुए हैं। इसके साथ ही साइंस स्ट्रीम 88.96 प्रतिशत रही है और आर्ट्स स्ट्रीम 85.30 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं। इस बार लड़कियों का प्रतिशत 90.44 प्रतिशत रहा है, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 87.43 प्रतिशत रहा।

ऐसा रहा था पिछले साल का रिजल्ट 

वहीं अगर पिछले साल के रिजल्ट की बात करें तो यह 92.47 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल हुए थे। परीक्षा में शामिल छात्रों की कुल संख्या 18,684 में कुल 17,258 छात्र-छात्राएं सफल हुए थे। इसके अनुसार लड़कियों का कुल पास प्रतिशत 92.47 प्रतिशत दर्ज किया गया था। वहीं लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.31 प्रतिशत था जबकि लड़कियों का 92.64 प्रतिशत था।

chat bot
आपका साथी