GATE 2021 Exam Day Guideline: आईआईटी बॉम्बे ने जारी किया एग्जाम डे गाइडलाइन, पढ़ें डिटेल

GATE 2021 Exam Day Guideline परीक्षा का आयोजन 5 फरवरी 6 7 12 13 और 14 फरवरी को किया जाना है। परीक्षा दो शिफ्टों में होगी। पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक होगी।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 06:19 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 06:20 PM (IST)
GATE 2021 Exam Day Guideline: आईआईटी बॉम्बे ने जारी किया एग्जाम डे गाइडलाइन, पढ़ें डिटेल
ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं गाइडलाइन वीडियो

GATE 2021 Exam Day Guideline: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे (IIT Bombay) ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2021) के लिए एग्जाम डे गाइडलाइन जारी किया है। ऑफिशियल वेबसाइट पर गाइडलाइन, यूट्यूब वीडियो के रूप में उपलब्ध कराया गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार, gate.iitb.ac.in पर विजिट कर इसे चेक कर सकते हैं।

बता दें कि गेट परीक्षा 2021 का आयोजन 5 फरवरी, 6, 7, 12, 13 और 14 फरवरी को किया जाना है। परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक होगी। आईआईटी बॉम्बे ने इस बार दो नए विषयों एनवायर्नमेंटल साइंस एंड इंजीनियरिंग और ह्यूमनिटीज एंड सोशल साइंसेज की शुरुआत की है। इस बार की परीक्षा कुल 27 विषयों के लिए होगी। गेट 2021 परीक्षा पूरी तरह से कंप्यूटर आधारित होगी।

इन दिशानिर्देशों का करना होगा पालन

दिशानिर्देशों के अनुसार, उम्मीदवारों को रिपोर्टिंग टाइम से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की सलाह दी गई है। परीक्षा केंद्र पर भीड़ से बचने के लिए, उम्मीदवारों को परीक्षा के प्रारंभ समय से एक घंटा पहले पहुंचना होगा। एंट्री गेट पर खड़े होने के दौरान रस्सी की कतारों और फर्श के निशान को फॉलो करना होगा। एडमिट कार्ड के साथ, उम्मीदवारों को एक वैध फोटो पहचान पत्र ले जाना होगा। 99.4 डिग्री फारेनहाइट से अधिक बॉडी टेम्पेरेचर वाले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र के भीतर अलग कमरे में बैठ कर परीक्षा देने की अनुमति होगी। उम्मीदवारों को फेस मास्क, ग्लब्स, पर्सनल हैंड सैनिटाइज़र, पेन, एडमिट कार्ड,पर्सनल ट्रांसपेरेंट वाटर बॉटल व परीक्षा से संबंधित अन्य डाक्यूमेंट्स ले जाने की अनुमति होगी। उन्हें अन्य उम्मीदवारों से सहायता या किसी प्रकार की सामग्री लेने की अनुमति नहीं होगी। सभी उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करते समय या परीक्षा खत्म होने के बाद केंद्र से बाहर निकलते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना होगा।

chat bot
आपका साथी