Delhi School Result 2024: दिल्ली के स्कूलों में कक्षा 3 से 7 तक का वार्षिक रिजल्ट हुआ घोषित, ये रहा डायरेक्ट लिंक

दिल्ली सरकार शिक्षा निदेशालय की ओर से सरकारी स्कूलों में कक्षा 3 से लेकर 7वीं तक की वार्षिक परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों का परिणाम ऑनलाइन माध्यम से DoE की ऑफिशियल वेबसाइट edustud.nic.in पर जारी कर दिया गया है जहां से आप इसे चेक कर सकते हैं। 5 8 9 और 11वीं का रिजल्ट 31 मार्च 2024 को घोषित किया जाएगा।

By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Publish:Thu, 28 Mar 2024 01:34 PM (IST) Updated:Thu, 28 Mar 2024 01:36 PM (IST)
Delhi School Result 2024: दिल्ली के स्कूलों में कक्षा 3 से 7 तक का वार्षिक रिजल्ट हुआ घोषित, ये रहा डायरेक्ट लिंक
Delhi School Result 2024 यहां से करें चेक।

HighLights

  • DoE ने 3 से लेकर 7वीं तक का वार्षिक रिजल्ट किया घोषित।
  • 5, 8, 9 और 11वीं का रिजल्ट 31 मार्च 2024 को होगा घोषित।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में कक्षा 3 से लेकर 7वीं तक की वार्षिक परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों के अविभावकों के लिए बड़ी खबर है। दिल्ली सरकार, शिक्षा निदेशालय की ओर से एनुअल एग्जाम में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से DoE की ऑफिशियल वेबसाइट edustud.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा आप इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स आईडी, डेट ऑफ बर्थ एवं दिया गया कोड दर्ज करना होगा।

Delhi School Result 2024: ऐसे चेक कर सकते हैं परिणाम

रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट edustud.nic.in पर विजिट करें। वेबसाइट के होम पेज पर आपको exam/re-exam पेज को ओपन करना है। अब आपको मांगी गयी डिटेल भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद परिणाम स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जिस पर क्लिक करके आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

Delhi School Result 2024 चेक करने के लिए यहां क्लिक करें।

इन क्लास के रिजल्ट हुआ है जारी

आपको बता दें कि अभी DoE की ओर से कक्षा 3, 4, 6 और 7 का घोषित किया गया है। इसलिए जिन छात्रों ने इस कक्षा की प्रवेश परीक्षा में भाग लिया था केवल वे ही परिणाम चेक कर सकते हैं।

अन्य कक्षाओं का रिजल्ट इन डेट्स में होगा घोषित

DoE की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार कक्षा 5, 8, 9 और 11वीं का रिजल्ट 31 मार्च 2024 को घोषित किया जाएगा। रिजल्ट जारी होते ही छात्र ऑनलाइन माध्यम से इसे भी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इससे जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अविभावक/ स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- CBSE Board: 9वीं से 12वीं कक्षा तक के लिए सीबीएसई ने जारी किया सिलेबस, ये है डाउनलोड करने का आसान तरीका

chat bot
आपका साथी