CISF में 914 पदों के लिए शुरू हुआ आवेदन, यहां जानें कैसे होगा सेलेक्शन

CISF Constable/Tradesmen Recruitment 2019 सीईएसएफ ने कुककॉबलर बार्बर वॉशर मैन कारपेंटर स्वीपर पैंटर प्लंबर और माली समेत विभिन्न पदों के लिए कुल 914 पदों पर आवेदन मांगे हैं।

By Neel RajputEdited By: Publish:Mon, 23 Sep 2019 10:52 AM (IST) Updated:Mon, 23 Sep 2019 10:52 AM (IST)
CISF में 914 पदों के लिए शुरू हुआ आवेदन,  यहां जानें कैसे होगा सेलेक्शन
CISF में 914 पदों के लिए शुरू हुआ आवेदन, यहां जानें कैसे होगा सेलेक्शन

नई दिल्ली, जेएनएन। CISF Constable/Tradesmen Recruitment 2019: सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाल युवाओं के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force- CISF) सुनहरा मौका लेकर आया है। सीआइएसएफ ने कॉन्स्टेबल (ट्रेड्समैन) पद पर भर्तियां निकाली हैं। सीईएसएफ ने कुक,कॉबलर, बार्बर, वॉशर मैन, कारपेंटर, स्वीपर, पैंटर, प्लंबर और माली समेत विभिन्न पदों के लिए कुल 914 पदों पर आवेदन मांगे हैं।

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर दें क्योंकि 23 सितंबर, 2019 यानि आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है। उम्मीदवार ऑपिशियल वेबसाइट पर मौजूद प्रोफार्मा में ऑफलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 23 सितंबर, 2019 से शुरू होकर 22 अक्टूबर, 2019 तक चलेगी।

वैकेंसी डिटेल (Vacancy Deyails)-

कॉन्स्टेबल (ट्रेड्समैन)- 914 कुल पद

कुक- 350

कॉबलर- 13

बार्बर- 109

वॉशर मैन- 133

कारपेंटर- 14

स्वीपर- 270

पैंटर-6

प्लंबर- 4

माली- 4

मासून- 5

इलेक्ट्रिशियन- 3

इनके अलावा कई बैकलॉग वैकेंसी भी हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तारीख (Important dates)-

आवेदन करने की प्रथम तिथि- 23 सितंबर, 2019

आवेदन करने की अंतिम तिथि- 22 अक्टूबर, 2019

योग्यता (Qualification)-

स्किल्ड ट्रेड:

स्किल्ड पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त औद्योगिक ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट से ट्रेंड होना चाहिए। साथ ही साथ किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं पास होना चाहिए।

अन- स्किल्ड ट्रेड:

अन- स्किल्ड पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा किसी खेल कॉम्पटिशन में मेडल भी मिला होना चाहिए।

आयु सीमा (Age Limit)-

न्यूनतम-18 साल

अधिकतम- 23 साल

इसके अलावा आरक्षित उम्मीदवारों को भारतीय सरकार के नियमों के मुताबिक छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया (Selection Process)-

इन पदों पर चयन के लिए कई स्तर की परिक्षाएं होंगी। इसमें पीईटी, पीएसटी, ट्रेड टेस्ट, रिटेन टेस्ट औ मेडिकल टेस्ट होगा। इनके आधार पर ही उम्मीदवारों का चयन होगा।

ऐसे करें आवेदन (How to Apply)-

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार डाक के माध्यम से निर्धारित प्रारूप के तहत आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र को 22 अक्टूबर, 2019 तक पहुंच जाना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी