Chhattisgarh University Exams: छत्तीसगढ़ सरकार ने यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं पर लिया ये महत्वपूर्ण फैसला, स्टूडेंट्स करें चेक

Chhattisgarh University Exams छत्तीसगढ़ सरकार ने कॉलेज और यूनिवर्सिटी की फाइनल ईयर की परीक्षाओं को लेकर एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 08:13 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 08:13 PM (IST)
Chhattisgarh University Exams: छत्तीसगढ़ सरकार ने यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं पर लिया ये महत्वपूर्ण फैसला, स्टूडेंट्स करें चेक
Chhattisgarh University Exams: छत्तीसगढ़ सरकार ने यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं पर लिया ये महत्वपूर्ण फैसला, स्टूडेंट्स करें चेक

Chhattisgarh University Exams: छत्तीसगढ़ सरकार ने कॉलेज और यूनिवर्सिटी की फाइनल ईयर की परीक्षाओं को लेकर एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। इसके तहत यह परीक्षाएं लॉकडाउन खत्म होने के बाद कराई जाएंगी। इसके अलावा राज्य में पहले और दूसरे साल की परीक्षाएं रद्द की जाती हैं। यह परीक्षाएं नहीं कराई जाएंगी। न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सरकार ने कोविड -19 को रोकने के लिए किए जा रहे उपायों के मद्देनजर कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में केवल अंतिम वर्ष के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। पीटीआई के मुताबिक छत्तीसगढ़ सरकार यूनिवर्सिटी के पहले और दूसरे सेमेस्टर के स्टूडेंट्स को उनके पिछले प्रदर्शन के आधार पर अंक दिए जाएंगे। स्टूडेंट्स को पिछले साल मिले नंबर, आंतरिक मूल्यांकन, असाइनमेंट कार्य के आधार पर छात्रों को अंक दिए जाएंगे। वहीं सरकार ने उच्च शिक्षा विभाग को परीक्षा के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए तमाम उपाय अपनाने के निर्देश दिए हैं। 

बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से मार्च में पूरे देश भर में लॉकडाउन कर दिया गया था। इसके बाद से तमाम स्कूल-काॅलेज बंद कर दिए गए थे। वहीं तमाम राज्यों ने बोर्ड परीक्षाओं को बीच में ही स्थगित कर दिया था। लेकिन जब जैसे-जैसे लॉकडाउन में छूट दी जा रही है तमाम शैक्षणिक गतिविधियों को आगे बढ़ाया जा रहा है। इसी कड़ी में जुलाई में सीबीएसई 10वीं और 12वीं की बची हुईंं परीक्षाएं कराने जा रहा है, जबकि आईसीएससी बोर्ड ने भी बची हुई परीक्षाओं का टाइम टेबल घोषित कर दिया गया है। यह परीक्षाएं भी जुलाई में ही आयोजित की जाएंगी। इनके अलावा भी देश के तमाम राज्यों ने बोर्ड परीक्षाएं कराने की तैयारियां तेज कर ली हैं। हालांकि फिलहाल देश भर में कोरोना से संक्रमित मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। 

chat bot
आपका साथी