CBSE 12th Result 2020: सीबीएसई बोर्ड नतीजों में दिल्ली के सरकारी स्कूलों का बेहतर प्रदर्शन बढ़ा – डिप्टी सीएम

CBSE 12th Result 2020दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister Manish Sisodia) ने दिल्ली सरकार की ओर से संचालित होने वाली स्कूलों ने इस बार बेहतर प्रदर्शन किया है। इन स्कूली छात्रों का पास प्रतिशत सीबीएसई कक्षा 12वीं के परिणामों में प्रतिशत बढ़कर 99 फीसदी तक हो गया है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Fri, 16 Oct 2020 10:55 AM (IST) Updated:Fri, 16 Oct 2020 11:47 AM (IST)
CBSE 12th Result 2020: सीबीएसई बोर्ड नतीजों में दिल्ली के सरकारी स्कूलों का बेहतर प्रदर्शन बढ़ा – डिप्टी सीएम
CBSE 12th Result 2020: दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। CBSE 12th Result 2020: दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister Manish Sisodia) ने दिल्ली सरकार की ओर से संचालित होने वाली स्कूलों ने इस बार बेहतर प्रदर्शन किया है। इन स्कूली छात्रों का पास प्रतिशत सीबीएसई कक्षा 12वीं के परिणामों में 98 प्रतिशत से बढ़कर 99 फीसदी तक हो गया है। इस बारे में दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक बयान में कहा, 'मैं दिल्ली सरकार के स्कूलों से सीबीएसई में कक्षा 12 में 99 प्रतिशत पास करने और 10 वीं कक्षा की परीक्षा में 93 प्रतिशत हासिल करने के लिए छात्रों और शिक्षकों और अभिभावकों बधाई देता हूं। वहीं दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा परिणाम में भी बेहतर होने की बात कही। डिप्टी सीएम ने कहा कि 12वीं में 98 पास प्रतिशत से बढ़कर 99 फीसदी तक चला गया। इसी तरह, कक्षा 10 में भी रिजल्ट में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। इसके तहत 10वीं में 83 फीसदी से बढ़कर 93 फीसदी तक पहुंच गया है।

वहीं अगर कंपार्टमेंट परीक्षा की बात करें 22 सितंबर को 10वीं और 12वीं के लिए परीक्षा का आयोजन किया था। यह परीक्षा COVID-19 महामारी के मद्देनजर कड़ी सावधानियों के बीच देश भर के 1,268 केंद्रों पर कक्षा 10 वीं के लिए परीक्षा 22 सितंबर से 28 सितंबर 2020 तक आयोजित हुई थीं। वहीं कक्षा 12 वीं के लिए 22 से 29 सितंबर, 2020 के बीच परीक्षा आयोजित की गई थी। इस वर्ष लगभग 2 लाख छात्र कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हुए थे। कक्षा 10 और कक्षा 12 दोनों के लिए परीक्षा सुबह 10.30 से दोपहर 1.30 बजे तक एक ही पाली में आयोजित की गई थी।

वहीं इसके इतर बात करें तो सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षाओं के शुल्क जमा करने की तारीख बढ़ा दी थी। इसके मुताबिक अब 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स 31 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं, जबकि पहले यह तारीख 15 अक्टूबर थी। वहीं अब इसे बढ़ाकर 31 कर दिया गया है। सीबीएसई ने यह फैसला कोविड-19 महामारी और उसकी वजह से चल रहे प्रतिबंधों के कारण लिया है।

chat bot
आपका साथी