CBSE 10th Revaluation 2020: सीबीएसई बोर्ड 10वीं के अंकों के सत्यापन के लिए ऑनलाइन आवेदन आज हो रहे हैं समाप्त

CBSE 10th Revaluation 2020 अंकों के सत्यापन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर 20 जुलाई 2020 से शुरु कर दी गयी थी।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Fri, 24 Jul 2020 08:03 AM (IST) Updated:Fri, 24 Jul 2020 08:12 AM (IST)
CBSE 10th Revaluation 2020: सीबीएसई बोर्ड 10वीं के अंकों के सत्यापन के लिए ऑनलाइन आवेदन आज हो रहे हैं समाप्त
CBSE 10th Revaluation 2020: सीबीएसई बोर्ड 10वीं के अंकों के सत्यापन के लिए ऑनलाइन आवेदन आज हो रहे हैं समाप्त

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। CBSE 10th Revaluation 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सेकेंड्री कक्षा के परिणामों की घोषणा हाल ही में 15 जुलाई 2020 को कर दी है। परिणामों की घोषणा के बाद कई ऐसे छात्र होंगे जो कि विभिन्न विषयों के अपने प्राप्तांकों से संतुष्ट नहीं होंगे। ऐसे छात्रों को केंद्रीय बोर्ड ने मौका दिया है कि वे अपने अंकों का फिर से सत्यापन करा सकते हैं या अपने किसी या सभी विषयों के विभिन्न प्रश्नों का फिर मूल्यांकन करा सकते हैं। साथ ही, बोर्ड ने यह भी व्यवस्था की है कि छात्र जांची जा चुकी अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी प्राप्त कर सकते हैं। इन सभी के लिए बोर्ड ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट, cbse.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन करने की व्यवस्था की है।

अपने प्राप्तांकों से असतुष्ट सीबीएसई बोर्ड के 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए उपलब्ध कराये गये तीनों ही विकल्पों में से अंकों के सत्यापन (Verification of Marks) के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर 20 जुलाई 2020 से शुरु कर दी गयी थी। आज अंकों के सत्यापन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का अंतिम दिन है। जो भी छात्र अपने प्राप्ताकों का सत्यापन कराना चाहते हैं वे बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध कराये गये सीबीएसई 10वीं रिवैल्यूएशन 2020 ऑनलाइन फॉर्म की मदद से आवेदन कर सकते हैं। साथ ही, छात्र नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक के माध्यम से अपना सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिवैल्यूएशन अप्लीकेशन फॉर्म 2020 भर सकते हैं।

सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिवैल्यूएशन अप्लीकेशन फॉर्म 2020

यहां देखें ऑफिशियल नोटिस

देना होगा आवेदन शुल्क

सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिवैल्यूएशन 2020 ऑनलाइन फॉर्म भरने जा रहे छात्रों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें अंकों के सत्यापन के लिए 500 रुपये प्रति विषय का आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। आवदेन शुल्क को इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और अन्य ऑनलाइन माध्यमों से जमा किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी