Calcutta University Result 2020: कलकत्ता यूनिवर्सिटी ने बीकॉम फर्स्ट सेमेस्टर wbresults.nic.in पर किया जारी, ऐसे करें चेक

Calcutta University Result 2020 कलकत्ता यूनिवर्सिटी (CU) ने बीकॉम फर्स्ट सेमेस्टर (Bcom Semester-1) परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Thu, 10 Sep 2020 06:08 PM (IST) Updated:Thu, 10 Sep 2020 06:23 PM (IST)
Calcutta University Result 2020: कलकत्ता यूनिवर्सिटी ने बीकॉम फर्स्ट सेमेस्टर wbresults.nic.in पर किया जारी, ऐसे करें चेक
Calcutta University Result 2020: कलकत्ता यूनिवर्सिटी ने बीकॉम फर्स्ट सेमेस्टर wbresults.nic.in पर किया जारी, ऐसे करें चेक

Calcutta University Result 2020: कलकत्ता यूनिवर्सिटी (CU) ने बीकॉम फर्स्ट सेमेस्टर (Bcom Semester-1) परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। यूनिवर्सिटी ने रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in पर जारी किया गया है। ऐसे में जो भी परीक्षार्थी इस रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं। उम्मीदवारों को इसके लिए अपने रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ एंटर करना होगा। इसके बाद आपका रिजल्ट सामने आ जाएगा। वहीं इसके अलावा नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 

इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट 

Calcutta University Result 2020: स्टूडेंट्स ऐसे रिजल्ट करें चेक

स्टूडेंट्स सबसे पहले कलकत्ता यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in पर जाएं। यहां उस लिंक पर क्लिक करें, जिसमें कलकत्ता यूनिवर्सिटी बीकॉम परिणाम 2020 लिखा हुआ हो। इसके बाद यहां पूछी गई डिटेल्स जैसे अपना 12 अंकों का रोल नंबर एंटर करें। इसके बाद परिणाम आपके सामने प्रदर्शित हो जाएगा। रिजल्ट की कॉपी भविष्य के लिए संभालकर रख लें।

SMS से ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट

अगर किसी उम्मीदवार को रिजल्ट चेक करने में इंटरनेट की समस्या हो रही है तो वह SMS से भी अपना स्कोर चेक कर सकता है। इसके लिए उम्मीदवारों को 12 अंकों का रोल नंबर लिखकर 56070 पर भेजना होगा।

कलकत्ता यूनिवर्सिटी जल्द ही Bcom सेमेस्टर 1 परीक्षा 2019 की मार्कशीट कॉलेजों को वितरित करेगा।इसके लिए यूनिवर्सिटी की तरफ आधिकारिक वेबसाइट cuexam.net पर जानकारी दी जाएगी। वहीं यूनिवर्सिटी ने हाल ही में ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के फाइनल ईयर या सेमेस्टर की परीक्षाओं का आयोजन 1 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2020 तक किया जाएगा। इसके साथ ही, इन परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा 31 अक्टूबर तक कर दी जाएगी। इसके साथ ही इस वर्ष परीक्षाओं का आयोजन ऑनलाइन मोड में किया जाएगा और छात्र-छात्राओं को प्रश्न-पत्र ईमेल या व्हाट्सऐप्प से भेजे जाएंगे।

chat bot
आपका साथी