ICAI CA Inter Result 2019: सीए के पुराने और नए पाठ्यक्रम का रिजल्ट icaiexam.icai.org पर जारी

CA Inter result 2019 जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया है वे ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा caresults.icai.org और icai.nic.in पर भी जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

By Rajat SinghEdited By: Publish:Fri, 23 Aug 2019 06:16 PM (IST) Updated:Fri, 23 Aug 2019 06:38 PM (IST)
ICAI CA Inter Result 2019: सीए के पुराने और नए पाठ्यक्रम का रिजल्ट  icaiexam.icai.org पर जारी
ICAI CA Inter Result 2019: सीए के पुराने और नए पाठ्यक्रम का रिजल्ट icaiexam.icai.org पर जारी

नई दिल्ली, जेएनएन। CA Inter result 2019: रिजल्ट के इंतजार कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीए इंटरमीडिएट परीक्षा के नए और पुराने पाठ्यक्रम का रिजल्द जारी कर दिया गया है। मई में आयोजित कराई गई इस परीक्षा का रिजल्ट सीए ऑफिशियल वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जारी किया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा caresults.icai.org और icai.nic.in पर भी जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

बता दें कि इससे पहले ICAI ने ऑफिशियल  नोटिफिकेशन जारी कर बताया था कि मई 2019 में आयोजित चार्टर्ड अकाउंटेंट्स इंटरमीडिएट (पुराने पाठ्यक्रम और नए पाठ्यक्रम) परीक्षा के रिजल्ट शुक्रवार, 23 अगस्त, 2019 (शाम) / शनिवार, अगस्त को घोषित किए जाएंगे। नोटिफिकेशन के मुताबिक रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं।

ICAI CA Intermediate Result 2019:  ऐसे देखें रिजल्ट

Step 1- सबसे पहले ICAI की ऑफिशियल वेबसाइट caresults.icai.org पर विजिट करें।
Step 2- यहां आपको 'ICAI CA Intermediate Result 2019' का लिंक दिखेगा। इस पर क्लिक करें।
Step 3- पना रजिस्ट्रर किया हुआ नंबर या पिन नंबर डालें। इसके बाद सबमिट करें। 
Step 5- मांगी गई जानकारी भरें। 
Step 6- आपका रिजल्ट आपके सामने होगा। 
Step 7- रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते हैं और साथ ही साथ भविष्य की जरूरतों के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल रख सकते हैं।

ICAI CA Intermediate Result 2019: एसएमएस के जरिए ऐसे करें चेक

58888 पर एक संदेश भेजकर एसएमएस के माध्यम से सीए इंटरमीडिएट परिणाम 2019 की जान सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे लिखे फॉर्मेट एसएमएस करना होगा। 

इंटरमीडिएट परीक्षा (नया पाठ्यक्रम):  CAIPCNEW (स्पेस) XXXXXX ( XXXXXX-उम्मीदवार का छह अंकों का इंटरमीडिएट परीक्षा रोल नंबर है)

इंटरमीडिएट (IPC) परीक्षा (पुराना पाठ्यक्रम):  CAIPCOLD (स्पेस) XXXXXX ( XXXXXX- उम्मीदवार की छह अंकों की इंटरमीडिएट (IPC) परीक्षा रोल नंबर है। 

chat bot
आपका साथी