BPSC 68th Prelims: बिहार 68वीं प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन 10 जनवरी तक, 324 पदों के लिए ऐसे करें आवेदन

BPSC 68th Prelims 2023 बिहार 68वीं सीसीई प्रीलिम्स परीक्षा 12 फरवरी 2023 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा में सफल होने वालों को बीपीएससी 68वीं सीसीई मेंस के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। बता दें कि आयोग तीन चरणों में उम्मीदवारों की भर्ती करता है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Tue, 03 Jan 2023 10:12 AM (IST) Updated:Sun, 08 Jan 2023 06:55 AM (IST)
BPSC 68th Prelims: बिहार 68वीं प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन 10 जनवरी तक, 324 पदों के लिए ऐसे करें आवेदन
BPSC 68th Prelims 2023: बिहार 68वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा 2023 के संबंध में अहम अपडेट है।

एजुकेशन डेस्क। BPSC 68th Prelims 2023: बिहार 68वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा 2023 के संबंध में अहम अपडेट है। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि को फिर बढ़ा दिया गया है। अब अंतिम तिथि 10 जनवरी, 2023 कर दी गई है। हालांकि बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission, BPSC) ने यह लास्ट डेट केवल, उन उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की समय सीमा बढ़ाई है, जिन्होंने शुल्क का भुगतान किया है, लेकिन अपना आवेदन जमा नहीं कर पाए हैं। अब ऐसे उम्मीदवार परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर 10 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार इस बात का विशेष ध्यान रखें कि अप्लाई करने का मौका केवल उन्हीं उम्मीदवारों को दिया जाएगा, जिन्होंने फीस जमा कर रखी है। बीपीएससी भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 324 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

Steps to apply for BPSC 68th recruitment 2023: बीपीएससी 68वीं सीसीई प्रीलिम्स परीक्षा के लिए ऐसे करें आवेदन

बीपीएससी 68वीं सीसीई प्रीलिम्स परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले योग्य उम्मीदवारों को बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद होमपेज पर, उम्मीदवारों को अप्लाई ऑनलाइन विकल्प को देखना चाहिए और उस पर क्लिक करना चाहिए। अब उन्हें खुद को पंजीकृत कराना होगा और लॉग इन क्रेडेंशियल जेनरेट करना होगा। अब उम्मीदवारों को फॉर्म भरना चाहिए और आवेदन शुल्क का भुगतान करना चाहिए। अब आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें, विवरणों को क्रॉस-चेक करें और फॉर्म जमा करें। इसके बाद भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट ले लें।

बिहार 68वीं सीसीई प्रीलिम्स परीक्षा 12 फरवरी, 2023 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा में सफल होने वालों को बीपीएससी 68वीं सीसीई मेंस के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। बता दें कि आयोग तीन चरणों में उम्मीदवारों की भर्ती करता है। इसके तहत, प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार। जो उम्मीदवार सभी राउंड क्लियर करते हैं, वे निर्धारित पदों के लिए चुने जाते हैं। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी