बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरू, 10वीं स्क्रूटिनी में पास छात्र कर सकते हैं आवेदन

बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 12:53 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 03:39 PM (IST)
बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरू, 10वीं स्क्रूटिनी में पास छात्र कर सकते हैं आवेदन
बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरू, 10वीं स्क्रूटिनी में पास छात्र कर सकते हैं आवेदन

बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) इंटरमीडिएट सत्र 2020-22 में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया एक बार फिर शुरू हो रही है। इसके तहत यह प्रक्रिया कल से यानी कि 7 अगस्त से शुरू हो रही है। छात्र इस बात का ध्यान रखें कि यह प्रक्रिया केवल उन स्टूडेंट्स के लिए शुरू की गई हैं, जो हाईस्कूल की परीक्षा में फेल हो गए थे लेकिन स्क्रूटिनी के बाद पास हो गए हैं। अब इन सभी स्टूडेंट्स को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया का दोबारा मौका दिया जा रहा है। छात्र-छात्राएं ध्यान दें कि वे 12 अगस्त 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। स्टूडेंट्स ओएफएसएस (ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स) की आधिकारिक वेबसाइट www.ofssbihar.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

गौरतलब है कि इस बार बिहार बोर्ड तीनों स्ट्रीमों को मिलाकर कुल16 लाख 53 हजार 592 सीटों पर नामांकन लिया जायेगा। इनमें आर्ट्स में 7 लाख पांच हजार 12, साइंस में 6 लाख 75 हजार 400, कॉमर्स में 2 लाख 28 हजार 180 सीटें हैं। इसके अलावा एग्रीकल्चर में 1520 सीटों पर नामांकन होगा। वहीं अगर कुल सीटों की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बिहार बोर्ड ने पिछले साल की अपेक्षा सीटे बढ़ाई हैं। साल 2019 में जहां 15 लाख 65 हजार 812 सीटों पर नामांकन हुआ था। वहीं, इस बार 87 हजार अधिक सीटें हैं।

वहीं अगर बिहार बोर्ड की बात करें तो इस बार बोर्ड ने रिकार्ड कायम किया है, दरअसल जब लॉकडाउन की वजह से सीबीएसई, आईसीएससी सहित देश के तमाम राज्यों की बोर्ड परीक्षाएं अधूरी रह गई थीं। उस वक्तफरवरी में परीक्षाएं कराने के बाद पहले 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी किया था। 10वीं की परीक्षा में 481 मार्क्स के साथ हिमांशु राज ने टॉप किया है। वहीं दूसरे स्थान पर समस्तीपुर के दुर्गेश कुमार (480 मार्क्स) रहे हैं। रिजल्ट जारी करने के बाद बिहार बोर्ड ने सबसे पहले नए सत्र के लिए दाखिले की शुरुआत भी कर दी थी। 

chat bot
आपका साथी