जीत की लय बरकरार रखने उतरेगी चेन्नई सुपर किंग्स

रांची। शानदार जीत के साथ शुरुआत करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स चैंपियंस लीग टी-20 मैच में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लय को कायम रखने उतरेगी। बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर चेन्नई ने 1

By Edited By: Publish:Wed, 25 Sep 2013 08:12 PM (IST) Updated:Mon, 07 Oct 2013 08:02 AM (IST)
जीत की लय बरकरार रखने उतरेगी चेन्नई सुपर किंग्स

रांची। शानदार जीत के साथ शुरुआत करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स चैंपियंस लीग टी-20 मैच में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लय को कायम रखने उतरेगी। बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर चेन्नई ने 185 रन के कठिन लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले मैच में टाइटंस को छह विकेट से हराया था। महेंद्र सिंह धौनी एंड कंपनी के लिए यह उतना आसान नहीं होगा, क्योंकि सनराइजर्स भी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

दो बार की आइपीएल चैंपियन चेन्नई के पास भारतीय कप्तान धौनी, मुरली विजय, सुरेश रैना, फाफ डु प्लेसिस, माइकल हसी और ड्वेन ब्रावो के रूप में बेहतरीन बल्लेबाज हैं। पिछले मैच में नाकाम रहे धौनी आक्रामक पारी खेलने की फिराक में होंगे। चेन्नई के पास कई उम्दा हरफनमौला भी हैं। रवींद्र जडेजा, एल्बी मोर्केल, ब्रावो और रैना गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाने में माहिर हैं और किसी भी क्षण मैच का नक्शा बदल सकते हैं। ये कप्तान को अधिक विकल्प भी प्रदान करते हैं। चेन्नई की चिंता उसकी गेंदबाजी होगी क्योंकि टाइटंस ने उसके खिलाफ विशाल स्कोर बना लिया था। धौनी को युवा मोहित शर्मा, आर अश्विन, जडेजा और ब्रावो से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

दूसरी ओर जीत के साथ आगाज करने वाले सनराइजर्स का मनोबल भी ऊंचा होगा। जीत के लिए 160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स ने तिषारा परेरा के नाबाद 57 रन की मदद से त्रिनिदाद एंड टोबैगो को छह विकेट से हराया। परेरा ने अपनी पारी में चार चौके और चार छक्के लगाए। चेन्नई के खिलाफ कप्तान शिखर धवन, जेपी डुमिनी, डेरेन सैमी और हनुमा विहारी से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन, इशांत शर्मा और लेग स्पिनर अमित मिश्रा पर गेंदबाजी का जिम्मा होगा।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी