Share Market Closing: सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

Share Market Closing Updates वैश्विक बाजारों के सकारात्मक संकेत से भारतीय बाजार में भी बढ़त आ गई है। सप्ताह के अंतिम दिन दोनों बाजार हरे निशान पर बंद हुए। शेयर बाजार से जुड़ी पूरी जानकारी नीचे देखें। (फाइल फोटो)

By Sonali SinghEdited By: Publish:Fri, 17 Mar 2023 04:27 PM (IST) Updated:Fri, 17 Mar 2023 04:27 PM (IST)
Share Market Closing: सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार
Share Market Closing Updates: See BSE, NSE Shares Updates

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच सप्ताह के अंतिम दिन सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में बढ़त देखने को मिली। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 355.06 अंक या 0.62 प्रतिशत बढ़कर 57,989.90 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में इसने 58,178.94 के ऊपरी और 57,503.90 के निचले स्तर को छुआ। वहीं, निफ्टी 114.45 अंक या 0.67 प्रतिशत बढ़कर 17,100.05 पर बंद हुआ। इस तरह दोनों बाजार सप्ताह के अंतिम कारोबार में अच्छी बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा।

वहीं, दिन की शुरुआत में  मुख्य सूचकांक सेंसेक्स 364.45 अंक या 0.65 प्रतिशत की बढ़त के साथ 57,979 अंक पर और निफ्टी 98.45 अंक या 0.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,084 अंक पर था।

टॉप गेनर्स और लूजर्स 

टॉप गेनर्स लिस्ट में सबसे पहले एचसीएल टेक रहा। इसके बाद अल्ट्रासीमेंट, नेस्ले इंडिया, टाटा स्टील, कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल और एचडीएफसी जुड़वां शामिल हैं। वहीं, लूजर्स लिस्ट में आईटीसी, मारुति, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स और सन फार्मा रहे। 

बाकी बाजारों के हाल में सुधार 

शंघाई, टोक्यो, सियोल और हांगकांग में इक्विटी बाजारों में लाभ हुआ। मध्य सत्र के सौदों में यूरोप में इक्विटी एक्सचेंज हरे रंग में कारोबार कर रहे थे। रात भर के कारोबार में वॉल स्ट्रीट के प्रमुख सूचकांक सकारात्मक दायरे में बंद हुए। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.16 प्रतिशत बढ़कर 75.57 डॉलर प्रति बैरल हो गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को शुद्ध रूप से 282.06 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की।

 

chat bot
आपका साथी