Weekly Wrap-Up: सप्ताह के अंत में बढ़त के साथ बंद हुआ भारतीय बाजार

Weekly Wrap-Up सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति में बढ़ोतरी के परिणामस्वरूप बाजार में बुल और बियर में रस्साकशी देखने को मिली। मुद्रास्फीति को कंट्रोल करने के लिए आरबीआई ने तीसरी बार रेपो दर को 50 बीपीएस बढ़ाकर 5.40% कर दिया।

By Siddharth PriyadarshiEdited By: Publish:Fri, 05 Aug 2022 09:46 PM (IST) Updated:Fri, 05 Aug 2022 09:46 PM (IST)
Weekly Wrap-Up: सप्ताह के अंत में बढ़त के साथ बंद हुआ भारतीय बाजार
Indian Stock market closed with gains at the end of the week

नई दिल्ली, ब्रांड डेस्क। बाजार ने तीसरे सप्ताह में अपने जीत के सिलसिले को जारी रखा, क्योंकि FIIs ने भारतीय बाजार में भरोसा दिखाया है। आज निफ्टी 1.39% ऊपर 17,397.50 पर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स 1.42% ऊपर 58,387.93 पर बंद हुआ।

साप्ताहिक लाभ का अधिकांश हिस्सा पहले ट्रेडिंग डे में होता है, जहां विदेशी निवेशक बायर की भूमिका में दिखे और उन्होंने जुलाई में कमजोर डॉलर सूचकांक और मजबूत कॉर्पोरेट आय के कारण 5,000 करोड़ रुपये इंडियन शेयर खरीदें। आधिकारिक आंकड़ों से पता चला है कि आठ ऐसेंशियल इंफ्रास्ट्रक्चर इंडस्ट्रीज के उत्पादन में जून में 12.7% की वृद्धि हुई, जबकि पिछले वर्ष के जून में यह 9.4% थी। भारत के मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर एक्टिविटी जुलाई में आठ महीने के उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद सेंटीमेंट को भी बढ़ावा मिला, ये व्यापार में मजबूत वृद्धि के कारण हुआ।

आज ही शुरू करें अपना शेयर मार्केट का सफर, विजिट करें- https://bit.ly/3n7jRhX

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का यह दावा कि भारत का वृहद आर्थिक बुनियादी ढांचा मजबूत हैं और मंदी या मुद्रास्फीतिजनित मंदी की कोई संभावना नहीं है, जिससे प्रमुख सूचकांकों में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार मुद्रास्फीति को 7% से नीचे बनाए रखने का प्रयास कर रही है।

सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति में बढ़ोतरी के परिणामस्वरूप बाजार में बुल और बियर में रस्साकशी देखने को मिली। मुद्रास्फीति को कंट्रोल करने के लिए आरबीआई ने तीसरी बार रेपो दर को 50 बीपीएस बढ़ाकर 5.40% कर दिया।

अगर आप भी बाजार में निवेश करना चाहते हैं, तो 5paisa एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां इन्वेस्टिंग न तो सिर्फ ईजी पर रिवॉर्डिंग भी है। DJ2100 - Coupon Code के साथ बनाइए अपना Demat Account 5paisa.com पर और पाएं ऑफर्स का लाभ। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें- https://bit.ly/3b1BKeX

Note:- यह आर्टिकल ब्रांड डेस्क द्वारा लिखा गया है।

chat bot
आपका साथी