तंबाकू के बजाय कपड़े धोने से पत्नी खुश रहेगीः जेठालाल

सफाई रखना केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं है। लोगों में जागरुकता आवश्यक है।

By Gunateet OjhaEdited By: Publish:Thu, 09 Feb 2017 04:07 AM (IST) Updated:Thu, 09 Feb 2017 04:19 AM (IST)
तंबाकू के बजाय कपड़े धोने से पत्नी खुश रहेगीः जेठालाल
तंबाकू के बजाय कपड़े धोने से पत्नी खुश रहेगीः जेठालाल

अहमदाबाद । लोकप्रिय टीवी धारावाहिक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी ने गुजरात के युवाओं से कहा है कि तंबाकू घिसने के बजाय कपड़े धोने में मेहनत करो तो पत्नी खुश रहेगी। स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसडर दिलीप जोशी पोरबंदर के नजदीक ओडदर में ब्रह्मा समाज की कुलदेवी रंगबाई माता मंदिर के जीर्णोद्धार समारोह में शिरकत करने आए थे। उन्होंने परिवार सहित यहां आयोजित यज्ञ में शिरकत की।

जेठालाल ने गुजरात के युवाओं में तंबाकू सेवन के बढ़ते चलन को खतरनाक बताते हुए कहा कि तंबाकू और सुपारी से बना मावा घिसने में जितनी मेहनत करते हो, उससे अच्छा घर पर कपड़े घिसने में मेहनत करो तो पत्नी भी खुश रहेगी। जेठालाल ने कहा, जीवन में स्वच्छता का बहुत महत्व है।

घर, गांव व शहरों में सफाई रहेगी तो लोग स्वस्थ रहेंगे। सफाई रखना केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं है। लोगों में जागरुकता आवश्यक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'तारक मेहता' की टीम को स्वच्छता अभियान का काम सौंपा है, इसलिए हम जहां भी जाते हैं लोगों को इसके बारे में जागरूक करते हैं।

chat bot
आपका साथी