एनडीए की पासिंग आउट परेड में छात्रों ने दिखाए करतब

नेशनल डिफेन्स अकादमी (एनडीए) की 130वीं बटालियन का मंगलवार दोपहर दीक्षांत समारोह संपन्न हुआ। डेढ़ घंटे तक चली पासिंग आउट परेड में 211 कैंडिडेट्स आर्मी से, 36 नेवी से और एयरफोर्स से 65 थे।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Wed, 01 Jun 2016 05:48 AM (IST) Updated:Wed, 01 Jun 2016 05:52 AM (IST)
एनडीए की पासिंग आउट परेड में छात्रों ने दिखाए करतब

पुणे। नेशनल डिफेन्स अकादमी (एनडीए) की 130वीं बटालियन का मंगलवार दोपहर दीक्षांत समारोह संपन्न हुआ। डेढ़ घंटे तक चली पासिंग आउट परेड में बटालियन के 312छात्रों ने हिस्सा लिया। जिसमें से 211 कैंडिडेट्स आर्मी से, 36 नेवी से और एयरफोर्स से 65 थे।

-दीक्षांत समारोह और पासिंग परेड आउट के दौरान लेफ्टनंट कर्नल विपिन रावत, वाइस एडमिरल जी अशोक कुमार, एयर वाइस मार्शल अजित मौजूद थे।
-इस दीक्षांत समारोह में उत्कर्ष पांड़े और नमन भट का कांस्य पदक से सम्मानित किया गया।
-इस मौके पर ध्रुव हेलिकाप्टर के शानदार एयर शो का भी आयोजन किया गया था।
- समारोह के बाद एनडीए के काॅफी टेबल बुक का विमोचन भी किया गया।
-130वीं बटालियन में 14 विदेशी छात्र भी पास आउट हुए हैं, जिसमें भुतान, ताजिकिस्तान, अफगानिस्तान, सूडान आदि देशों को छात्र शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी