राज्‍य के 12 टोल नाके पूरी तरह बंद, 53 नाकों पर छोटी गाडि़यां टोल मुक्‍त

महाराष्ट्र को टोल मुक्त करने के मुद्दे पर चुनाव लड़ी बीजेपी ने सरकार बनने के बाद अपने वादों पर अमल शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में आज सरकार ने राज्य में बने 65 टोल नाकों को बंद करने का निर्णय लिया है।

By Sanjay BhardwajEdited By: Publish:Sat, 11 Apr 2015 02:23 AM (IST) Updated:Sat, 11 Apr 2015 02:47 AM (IST)
राज्‍य के 12 टोल नाके पूरी तरह बंद, 53 नाकों पर छोटी गाडि़यां टोल मुक्‍त

पुणे। महाराष्ट्र को टोल मुक्त करने के मुद्दे पर चुनाव लड़ी बीजेपी ने सरकार बनने के बाद अपने वादों पर अमल शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में आज सरकार ने राज्य में बने 65 टोल नाकों को बंद करने का निर्णय लिया है।

इसी के साथ-साथ 53 टोल नाकों पर कार और छोटी गाड़ियों को टोल मुक्त करने का निर्णय लिया गया है।
इस बारे में मुख्यमंत्री देवेद्र फड़णवीस ने आज विधानसभा में घोषणा की। फड़णवीस ने कहा कि 1 जून 2015 से इस निर्णय पर अमल होगा। मुख्यमंत्री ने बताया 12 टोल नाके स्थायी तौर पर बंद किए जानेवाले हैं। कोल्हापुर के टोल नाके को लेकर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा।

आगे मुख्यमंत्री ने बताया कि कोल्हापुर स्थित टोल नाकों को लेकर सहकारिता मंत्री चंद्रकांत पाटिल की अध्यक्षता में समिति का गठन किया जाएगा। समिति 31 मई से पहले अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे और मुंबई के पास के पांच टोल नाकों को लेकर 31 जुलाई तक निर्णय लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी