दुनिया की सबसे छोटी लड़की से मिलने पहुंची विदेशी चैनल की एडिटर

पोलैंड से आईं नेशनल ज्योग्राफिक की एडिटर मारिया ज्योति आमगे से मिलने नागपुर पहुंची। पोलैंड से आईं नेशनल ज्योग्राफिक चैनल की एडिटर इन चीफ ने ज्योति से मिलने सदर स्थित स्मृति सिनेमा पहुंचीं। वहां ज्योति आमगे मराठी मूवी टाइम पास टू देख रहीं थीं।

By Gunateet OjhaEdited By: Publish:Mon, 18 May 2015 06:18 AM (IST) Updated:Mon, 18 May 2015 06:23 AM (IST)
दुनिया की सबसे छोटी लड़की से मिलने पहुंची विदेशी चैनल की एडिटर

नागपुर. पोलैंड से आईं नेशनल ज्योग्राफिक की एडिटर मारिया ज्योति आमगे से मिलने नागपुर पहुंची। पोलैंड से आईं नेशनल ज्योग्राफिक चैनल की एडिटर इन चीफ ने ज्योति से मिलने सदर स्थित स्मृति सिनेमा पहुंचीं। वहां ज्योति आमगे मराठी मूवी टाइम पास टू देख रहीं थीं।

पोलैंड से आई एडिटर ने ज्योति से पूछा कि उन्हें मातृ भाषा की मूवीज देखना पसंद है क्या। जबाव में ज्योति ने कहा कि हां वे मराठी मूवीज देखना पसंद करती हैं।

स्मृति सिनेमा के मैनेजर संतोष मिश्रा ने बताया कि पौलेंड से आईं नेशनल ज्योग्राफिक की एडिटर इन चीफ मारिया ज्योति से मिलकर बहुत ही अंचभित थीं, उन्होंने ज्योति का पूरा वीडियो शूट किया है। करीब 2 घंटे दोनों की बातचीत हुई। ज्योति भी काफी खुश दिख रहीं थीं।

chat bot
आपका साथी