कांग्रेस का बोगस मतदाता के विरोध में प्रदर्शन

बोगस मतदाता पंजीयन के आरोपाें के साथ शहर कांग्रेस ने शनिवार को जिला प्रशासन के विरोध में प्रदर्शन किया। जानकारी विभागीय आयुक्त और जिलाधिकारी को भी दी गई है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Mon, 07 Nov 2016 03:34 AM (IST) Updated:Mon, 07 Nov 2016 03:44 AM (IST)
कांग्रेस का बोगस मतदाता के विरोध में प्रदर्शन

नागपुर। बोगस मतदाता पंजीयन के आरोपाें के साथ शहर कांग्रेस ने शनिवार को जिला प्रशासन के विरोध में प्रदर्शन किया। कहा गया कि बोगस मतदाता का मामला उजागर होने के बाद भी जिला प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। शहर अध्यक्ष विकास ठाकरे के नेतृत्व में किये गए प्रदर्शन में पार्टी ने इस मामले से जल्द से जल्द कड़ी कार्यवाई की मांग की है। पार्टी द्वारा इस संबंध में जिलाधिकारी सचिन कुर्वे को निवेदन सौंपा गया है।
दर्ज हो एफआईआर
ठाकरे के मुताबिक उन्होंने आरटीआई के माध्यम से प्रभाग 32 में 2325 बोगस मतदाताओं की सूची एकत्रित की है, जिसकी जानकारी विभागीय आयुक्त और जिलाधिकारी को भी दी गई है। इस मामले पर सबूत के तौर पर दो मतदाताओं की विस्तृत जानकारी भी प्रशासन को दी जा चुकी है। तीन महीने पहले बोगस मतदाताओं की शिकायत किए जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
कांग्रेस ने इस मामले में नगरसेवक के साथ झूठे दस्तावेज उपलब्ध करने वालों पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की। जिलाधिकारी ने एक हफ्ते के भीतर दो बोगस मतदाताओं पर एफआईआर दर्ज कराने का विश्वास दिलाया है। प्रदर्शन में विकास ठाकरे के साथ विशाल मुत्तेमवार, उमाकांत अग्निहोत्री, अभिजीत वंजारी, संदेश सिंगलकर समेत अन्य पदाधिकारी व नगरसेवक उपस्थित थे।

पढ़ें:जब कलेक्टर ने ड्राइवर को पीछे की सीट पर बिठाकर चलाई कार

chat bot
आपका साथी