भंडारकर ने राहुल से पूछा, क्या इस गुंडागर्दी के साथ हैं आप

कांग्रेस कार्यकर्ता प्रेस मीट के प्रस्तावित स्थान पर फिल्म में कथित आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर विरोध दर्ज कराने के लिए उपस्थित हुए थे।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Mon, 17 Jul 2017 01:11 PM (IST) Updated:Mon, 17 Jul 2017 01:11 PM (IST)
भंडारकर ने राहुल से पूछा, क्या इस गुंडागर्दी के साथ हैं आप
भंडारकर ने राहुल से पूछा, क्या इस गुंडागर्दी के साथ हैं आप

नागपुर, प्रेट्र। पुणे के बाद नागपुर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फिल्म 'इंदु सरकार' के विरोध में रविवार को प्रदर्शन किया। इसके बाद फिल्म के निर्देशक मधुर भंडारकर ने फिल्म का प्रमोशन रद कर दिया। इस घटना से आहत भंडारकर ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से पूछा है, क्या वह इस गुंडागर्दी का समर्थन करते हैं?

कांग्रेस कार्यकर्ता प्रेस मीट के प्रस्तावित स्थान पर फिल्म में कथित आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर विरोध दर्ज कराने के लिए उपस्थित हुए थे। उनका कहना है कि फिल्म में इंदिरा गांधी और संजय गांधी को गलत तरीके से पेश किया गया है। भंडारकर विरोध प्रदर्शन की वजह से होटल में ही रहे और कार्यक्रम स्थल पर नहीं आए। नागपुर में कार्यक्रम को रद करने के बाद उन्होंने राहुल गांधी के ऑफिस को ट्वीट कर कहा, 'पुणे के बाद मुझे नागपुर में भी प्रेस कांफ्रेंस रद करनी पड़ी। क्या आप इस गुंडागर्दी का समर्थन करते हैं? क्या मैं अपनी अभिव्यक्ति की आजादी का इस्तेमाल कर सकता हूं?'

महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता अतुल लोंधे ने कहा किभारत की जनता पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की छवि बिगाडऩा स्वीकार नहीं करेगी। नागपुर शहर के कांग्रेस प्रमुख विकास ठाकरे ने कहा कि हम भंडारकर से यह जानना चाहते हैं कि वह कांग्रेस नेताओं को फिल्म क्यों नहीं दिखा रहे हैं? वह क्या छिपा रहे हैं? भंडारकर ने कहा है कि वह सेंसर बोर्ड द्वारा लगाए गए कट के खिलाफ अपील करेंगे। यह मेरी मर्जी है कि मैं किसे फिल्म दिखाऊं और किसे नहीं? क्या आप किसी लेखक से कहते हैं कि वह अपनी किताब छपने के पहले लोगों को दिखाए। मैंने किसी की छवि खराब करने के लिए फिल्म नहीं बनाई है। 

chat bot
आपका साथी