अॉटो चालको का अातंक, यहां कोई नहीं ले सकता टैक्सी सेवा

यहां स्टेशन परिसर में टैक्सियां सवारी तो उतार सकती हैं, पर सवारी ले नहीं सकतीं। अाटो चालकों का खुला एलान है।

By Sanjeev TiwariEdited By: Publish:Sat, 10 Sep 2016 01:00 AM (IST) Updated:Sat, 10 Sep 2016 01:10 AM (IST)
अॉटो चालको का अातंक, यहां कोई नहीं ले सकता टैक्सी सेवा

नागपुर। रेलवे स्टेशन परिसर में इन दिनों अॉटो चालकों की गुंडागर्दी जग जाहिर है। इनकी गुडई से जहां यात्री परेशान हैं वहीं टैक्सी सेवाअों पर बुरा असर पड़ रहा है।

यहां स्टेशन परिसर में टैक्सियां सवारी तो उतार सकती हैं, पर सवारी ले नहीं सकतीं। अाटो चालकों का खुला एलान है। अगर कोई ऐसी हिमाकत करता है तो उसके साथ मारपीट तो की ही जाती हैं, वाहन में भी जमकर तोड़फोड़ की जाती है।

रेलवे स्टेशन के बाहर खड़े ऑटो चालकों की मानमानी से हर कोई वाकिब है। इनके लिए टैक्सी सेवाएं किसी चुनौती से कम नहीं है। बढ़ती मांग के चलते कुछ ऑटो चालकों ने स्टेशन परिसर से सवारी लेने पर पाबंदी लगा रखी है। अगर आपको टैक्सी से गंतव्य तक जाना है तो रेलवे स्टेशन परिसर से बाहर निकलना पड़ेगा। तब जाकर आप इनकी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। ऐसे में यात्रियों को ही परेशानी का सामना करना पड़ता है।

पढ़ेंः पूजा करने गईं महिला आैर 5 छात्राएं डूबीं, गुस्साए लाेागों ने नहीं उठाने दी लाश

chat bot
आपका साथी