पेट्रोलियम उत्पादों की बढ़ती कीमतों पर शिवसेना का भाजपा पर तंज

शिवसेना ने बुधवार को अपनी मुखपत्र सामना के संपादकीय में दावा किया है कि पेट्रोल पंपों को कहा गया है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोटो लगा लें।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Wed, 29 Aug 2018 06:57 PM (IST) Updated:Wed, 29 Aug 2018 07:19 PM (IST)
पेट्रोलियम उत्पादों की बढ़ती कीमतों पर शिवसेना का भाजपा पर तंज
पेट्रोलियम उत्पादों की बढ़ती कीमतों पर शिवसेना का भाजपा पर तंज

मुंबई, प्रेट्र। पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर शिवसेना ने गठबंधन साझीदार भाजपा की खिंचाई की है। पार्टी ने कहा है कि भाजपा नागरिकों को आश्वासन दे कि अगर वह 'अच्छे दिन' नहीं भी ला पाई है तो भी उनका जीवन स्थिर है।

शिवसेना ने बुधवार को अपनी मुखपत्र 'सामना' के संपादकीय में दावा किया है कि पेट्रोल पंपों को कहा गया है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोटो लगा लें। पार्टी ने कहा कि पीएम के फोटो के साथ राजग सरकार के कार्यकाल में पेट्रोलियम उत्पादों की बढ़ती कीमतों को भी लगाया जाए।

उल्लेखनीय है कि विगत मंगलवार को दिल्ली में पिछले ढाई महीने में पहली बार पेट्रोल की कीमत 78 रुपये प्रति लीटर हो गई। जबकि डीजल की कीमत 69.61 रुपये प्रति लीटर है।

शिवसेना ने अपनी संपादकीय में कहा है कि सरकार पेट्रोल के बढ़ते दामों पर लगाम नहीं लगा पाई है। जब कीमतें अब तक की सबसे अधिक हो गईं तो केंद्र सरकार ने दखल दिया। लेकिन इससे लोगों की खुशी ज्यादा समय तक नहीं रह पाई क्योंकि कीमतें फिर बढ़ गई हैं। शिवसेना के मुताबिक सरकार ने यह स्पष्टीकरण दिया है कि पेट्रोलियम उत्पादों पर जीएसटी नहीं लगेगा। इसलिए सस्ता पेट्रोल और डीजल सपना ही रहेंगे।

chat bot
आपका साथी