महाराष्ट्र के सहकारी बैंक में एक करोड़ की डकैती

Kolhapur bank. महाराष्ट्र के सहकारी बैंक में एक करोड़ की डकैती का मामला सामने आया है।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Fri, 08 Feb 2019 06:23 PM (IST) Updated:Fri, 08 Feb 2019 06:23 PM (IST)
महाराष्ट्र के सहकारी बैंक में एक करोड़ की डकैती
महाराष्ट्र के सहकारी बैंक में एक करोड़ की डकैती
कोल्हापुर, प्रेट्र। महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में स्थित एक सहकारी बैंक से एक करोड़ रुपये से ऊपर की नकदी और सोने की डकैती का मामला प्रकाश में आया है। यह वारदात जिले के पनहाला तालुका के काले गांव की यशवंत सहकारी बैंक की शाखा में गुरुवार देर रात हुई।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सबसे पहले डाकुओं ने खिड़की में लगी लोहे की रॉड को गैस कटर से काटा। अंदर दाखिल होने के बाद बदमाशों ने चोरी को अंजाम देने से पहले सीसीटीवी कैमरे के तार नेटवर्क से अलग कर दिए। इसके बाद एक करोड़ से अधिक की नकदी और सोना लेकर फरार हो गए।

ऐसा माना जा रहा है कि डाकुओं ने इस वारदात को गुरुवार देर रात अंजाम दिया। अपराधियों को पकड़ने के लिए घटनास्थल पर जहां खोजी कुत्तों को भेजा गया था, वहीं पुलिस की कई टीमों का गठन किया गया है।

chat bot
आपका साथी