महाराष्ट्र के 34 जिलों की 14,234 ग्राम पंचायतों में मतदान, जिलेवार पढ़ें चुनावी ग्राम पंचायतों की संख्या

Maharashtra Gram Panchayat Electionमहाराष्ट्र में 14 हजार से अधिक ग्राम पंचायतों में आज वोट डाले जा रहे हैं। ये चुनाव बीते वर्ष अप्रैल से जून के बीच होने थे लेकिन कोरोना महामारी के कारण चुनाव रद कर दिये गए थे।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 09:14 AM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 09:45 AM (IST)
महाराष्ट्र के 34 जिलों की 14,234  ग्राम पंचायतों में मतदान, जिलेवार पढ़ें चुनावी ग्राम पंचायतों की संख्या
महाराष्ट्र के 34 जिलों मे 14,234 ग्राम पंचायतों पर मतदान

मुंबई, एजेंसी। महाराष्ट्र के 34 जिलों मे 14,234 ग्राम पंचायतों के लिए के लिए आज मतदान हो रहा है। मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर प्रारंभ हो गई थी,  शाम 5 बजकर 30 मिनट तक वोट डाले जाएंगे। 18 जनवरी को मतगणना की जाएगी। ग्रामपंचायत चुनाव के लिए लाखों कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। बता दें कि ये चुनाव बीते वर्ष अप्रैल से जून के बीच के बीच होने वाले थे। इसके लिए 31 मार्च 2020 की तिथ‍ि को चुना गया था।

राज्य की 1,566 ग्राम पंचायतों में ये चुनाव होने थे लेकिन कोरोना महामारी के कारण 17 मार्च को चुनाव स्‍थगित कर दिये गए और चुनाव कार्यक्रम रद कर दिया गया था। बता दें कि अब इन चुनावों को  दिसंबर 2020 में टर्म खत्म होने वाली व नई स्थापित ग्राम पंचायतों  में एक साथ सम्‍पन्‍न करवाया जा रहा है। राज्‍य के नक्सल प्रभावित क्षेत्र गढ़चिरौली और गोंदिया जिलों में मतदान सुबह 7 बजकर  30 मिनट पर शुरु हो गया था जो शाम 3 बजे तक होगा। 

ठाणे जिले के एक अधिकारी से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार 14 गांवों ने अपनी मांग को लेकर इन पंचायत चुनावों का बहिष्‍कार किया है। दरअसल यहां के लोग अपने इलाके को नवी मुंबई नगर निगम का भाग बनाने की मांग कर रहे हैं। जिसकी वजह से जिले की पांच ग्राम पंचायत में मतदान नहीं किया जाएगा। 

इन जिलों में इतनी ग्राम पंचायतों पर हो रहे हैं चुनाव

औरंगाबाद- 618, बीड- 129, नांदेड- 1015, उस्मानाबाद- 428, परभणी- 566, जालना- 475, सातारा- 879, सांगली- 152, कोल्हापुर- 433,ठाणे- 158, पालघर- 3, रायगड- 88, अकोला- 225, यवतमाल- 980, वाशीम- 163, बुलडाणा- 527, रत्नागिरी- 479, सिंधुदुर्ग- 70, नासिक- 621, धुले- 218, जलगांव- 783, अहमनगर- 767, नंदूरबार- 87, पुणे- 748, सोलापुर- 658,  लातूर- 408, हिंगोली- 495, अमरावती- 553, नागपुर- 130, वर्धा- 50, चंद्रपुर- 629, भंडारा- 148, गोंदिया- 189 और गढचिरोली- 362 में होंगे।

कोराना पीड़ितों के लिए खास इंतजाम 

कोरोना महामारी का दौर अभी जारी है जिसे देखते हुए कोराना पीड़ितों  के लिए मतदान की खास व्‍यवस्‍था की गई है। राज्य चुनाव आयुक्त यूपीएस मदान ने बताया कि कोराना पीड़ित और आइसोलेशन में रह रहे लोगों का दो बार तापमान लिया जाएगा। अगर पीड़ित का तापमान अधिक आता है तो उसे आधा घंटे पहले कोरोना निवारक उपायों का पालन करते हुए मतदान करवाया जाएगा। बता दें कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी मतदान केंद्रों को सैनिटाइज किया गया है, साथ ही मतदान प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैंनिंग भी की जा रही है। 

chat bot
आपका साथी