कोरोना संक्रमण के उपचार का प्रभावी तरीका है प्लाज्मा थेरेपी: राजेश टोपे

Coronavirus in Maharashtra महाराष्ट्र के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री राजेश टोपे का कहना है कि कोरोना संक्रमण के उपचार के लिए प्लाज्मा थेरेपी सबसे प्रभावी तरीका है।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 01:17 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 01:17 PM (IST)
कोरोना संक्रमण के उपचार का प्रभावी तरीका है प्लाज्मा थेरेपी: राजेश टोपे
कोरोना संक्रमण के उपचार का प्रभावी तरीका है प्लाज्मा थेरेपी: राजेश टोपे

मुंबई, एएनआइ। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए राज्‍य मे स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि दो दिनों के अंदर रेमेडीसविर और फेविपिरविर दवा सभी जिलों में कोरोना मरीजों के लिए उपलब्‍ध होंगी। हम बताना चाहते हैं कि ऐसा नहीं है कि ये दवा केवल अमीर या प्रभावशाली लोगों को ही दी जाएगी, ये सभी के लिए सामान्‍य रूप से उपलब्‍ध रहेंंगी। 

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि प्लाज्मा थेरेपी अभी भी कोरोना संक्रमण के उपचार का एक बहुत प्रभावी तरीका है, 10 में से 9 रोगी इस उपचार के माध्यम से स्‍वस्‍थ हो रहे हैं। राज्‍य में अब तक कुल 93,000 मरीज इस महामारी से स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण के अधिकांश मामले क्‍वारंटाइन सेंटर या किसी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने के कारण सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण अभी समाज में नहीं फैला है।   

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1,80,298 तक पहुंच चुका है। बुधवार को यहां कोरोना संक्रमण के 5537 नए मामले सामने आए थे और 198 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई थी। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से मिल आंकड़ों के अनुसार राज्‍य में 93,154 मरीज इस संक्रमण के बाद स्‍वस्‍थ हो चुके हैं जबकि 79,075 मरीज अभी सक्रिय है जिनका विभिन्‍न कोविड 19 अस्‍पतालों में इलाज चल रहा है। अब तक 8053 मरीजों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है।  

वहीं महाराष्ट्र की जेल में बंद कैदी और जेल के कर्मचारी भी कोरोना से संक्रमित होने लगे हैं। ताजा मिली जानकारी के अनुसार अब तक कुल 363 कैदी और 102 जेल कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। चार कैदियों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है। 82 जेलों के 255 कैदी इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। मुंबई सेंट्रल जेल में अब तक 181 कैदी और 44 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 

 
chat bot
आपका साथी