महाराष्ट्र निकाय चुनावों के दूसरे चरण में भाजपा से आगे राकांपा

महाराष्ट्र निकाय चुनावों के पहले चरण में अव्वल रहने वाली भाजपा दूसरे चरण में अपना उम्दा प्रदर्शन नहीं दोहरा सकी। भाजपा दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Fri, 16 Dec 2016 03:08 AM (IST) Updated:Fri, 16 Dec 2016 03:24 AM (IST)
महाराष्ट्र निकाय चुनावों के दूसरे चरण में भाजपा से आगे राकांपा

मुंबई, पुणे, प्रेट्र। महाराष्ट्र निकाय चुनावों के पहले चरण में अव्वल रहने वाली भाजपा दूसरे चरण में अपना उम्दा प्रदर्शन नहीं दोहरा सकी। इनमें वह शरद पवार की पार्टी राकांपा से पिछड़ कर दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। नगर परिषदों के 324 पार्षदों के निर्वाचन के लिए हुए चुनाव में 93 सीटों पर जीत के साथ राकांपा पहले नंबर पर है, वहीं भाजपा को 81 सीटों के साथ संतोष करना पड़ा। लातूर और पुणे जिले के नगर परिषदों के लिए हुए इस चुनाव में कांग्रेस के 45 उम्मीदवार जीते हैं। शिवसेना को 23 स्थानों पर जीत मिली है। एआइएमआइएम के 6 पार्षद चुने गए हैं। बाकी सीटें छोटे दलों और निर्दलीयों के खाते में गई हैं। इन चुनावों में राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस का खाता भी नहीं खुला।

छगन भुजबल को जमानत देने से बांबे हाईकोर्ट का इंकार

हालांकि पुणे और लातूर जिलों में 14 नगर परिषदों के अध्यक्ष के लिए हुए चुनाव में भाजपा ने बाजी मार ली। पांच नगर परिषदों में उसके अध्यक्ष चुने गए हैं। कांग्रेस और राकांपा को दो-दो नगर परिषदों में जीत मिली है। एक जगह शिवसेना का अध्यक्ष चुना गया है।

भाजपा की जीत को नोटबंदी से जोड़नेवाले मूर्ख: शिवसेना

chat bot
आपका साथी