Aurangabad Train Accident : मध्‍य प्रदेश भेजे गये श्रमिकों के शव, हादसे की जांच के आदेश

Aurangabad Train Accident औरंगाबाद में शुक्रवार सुबह हादसे का शिकार हुए 16 मजदूरों के शव एक विशेष रेलगाड़ी से मध्‍य प्रदेश भेज दिये गये हैं।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Sat, 09 May 2020 10:53 AM (IST) Updated:Sat, 09 May 2020 10:53 AM (IST)
Aurangabad Train Accident : मध्‍य प्रदेश भेजे गये श्रमिकों के शव, हादसे की जांच के आदेश
Aurangabad Train Accident : मध्‍य प्रदेश भेजे गये श्रमिकों के शव, हादसे की जांच के आदेश

मुंबई, एएनआइ। औरंगाबाद में शुक्रवार को हुए दर्दनाक हादसे में 16 प्रवासी श्रमिकों की मौत हो गयी थी। हादसे में मारे गये श्रमिकों के शव एक विशेष रेलगाड़ी से मध्‍य प्रदेश भेज दिये गये हैं। औरंगाबाद ग्रामीण एसपी मोक्षदा पाटिल के अनुसार इस इस हादसे को लेकर आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया जा चुका है औरंगाबाद कलेक्‍टर ने मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं।

 गौरतलब है कि देश में लॉकडाउन की वजह लोगों के काम धंधे बंद हो गये हैं ऐसे में गांव से शहरों में काम करने आये प्रवासी श्रमिकों ने अपने घरों को लौटना शुरु कर दिया है। लेकिन कोई वाहन न मिलने के कारण ये लोग पैदल चलने को मजबूर हैं ऐसे में आये दिन हादसे हो रहे हैं ऐसी ही एक दर्दनाक घटना शनिवार को सामने आयी। औरंगाबाद से मध्‍य प्रदेश के लिये निकलने वाले 16 श्रमिक हादसे का शिकार हो गये, दरअसल ये लोग रेल पटरी के किनारे किनारे पैदल चलकर जा रहे थे और थकान महसूस करने के बा द रेलपटरी पर ही विश्राम करने लगे और सो गये कि तभी एक मालगाड़ी इन्‍हें रौंदती चली गयी।  

भारतीय रेलवे के अनुसार जारी प्रेस रिलीज के अनुसार ये सभी श्रमिक मध्‍य प्रदेश के रहने वाले थे और  महाराष्ट्र के जालना में एसआरजी कंपनी में काम करते थे। 5 मई का ये श्रमिक जालना से मध्‍य प्रदेश जाने के लिए निकले थे। पहले ये सभी सड़क के रास्ते आ रहे थे लेकिन औरंगाबाद के पास आते हुए इन्होंने रेलवे ट्रैक के साथ चलना शुरु कर दिया। लगभग  36 किलोमीटर तक पैदल चलने के बाद मजदूर थक कर रेलवे ट्रैक पर लेट गये और उन्‍हें नींद आ गयी और इस हादसे का शिकार हो गये। इस हादसे को लेकर रेल मंत्रालय ने जांच के आदेश दिये हैं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और महाराष्ट्र मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।

  Rath Yatra 2020: रथ निर्माण में लगे विश्वकर्मा सेवकों का होगा कोरोना टेस्ट, घर आने जाने पर भी प्रतिबंध

इस राज्‍य में बढ़ा श्रमिकों के कार्य करने का समय, अब 12 घंटे करना होगा काम

chat bot
आपका साथी