महाराष्ट्र: दुग्ध उत्पादक किसानों का आंदोलन समाप्त, दूध की कीमत 25 रुपये प्रति लीटर घोषित

महाराष्ट्र में दुग्ध उत्पादक किसानों ने आंदोलन रोक दिया है, नई दरें 21 जुलाई से लागू होगी।

By BabitaEdited By: Publish:Fri, 20 Jul 2018 08:30 AM (IST) Updated:Fri, 20 Jul 2018 08:32 AM (IST)
महाराष्ट्र: दुग्ध उत्पादक किसानों का आंदोलन समाप्त, दूध की कीमत 25 रुपये प्रति लीटर घोषित
महाराष्ट्र: दुग्ध उत्पादक किसानों का आंदोलन समाप्त, दूध की कीमत 25 रुपये प्रति लीटर घोषित

मुंबई, एएनआइ।  महाराष्ट्र में दुग्ध उत्पादक किसानों का आंदोलन समाप्त हो गया है। राज्य सरकार की दूध की कीमत 25 रुपये प्रति लीटर की घोषणा के बाद दूध उत्पादक किसानों ने अपना आंदोलन रोक दिया है।नई दर 21 जुलाई से लागू होगी। 

 

गौरतलब है कि दुग्ध उत्पादक किसानों ने सोमवार को महाराष्ट्र में आंदोलन की शुरुआत की थी। जिसकी वजह से मुंबई, पुणे, नागपुर, नासिक और अन्य प्रमुख शहरों के लिए जा रहे दूध के टैंकरों को राज्य के विभिन्न हिस्सों में रोककर विरोध प्रदर्शन किया गया। दुग्ध किसानों के इस आंदोलन के बीच पुलिस के पहरे में दूध के टैंकरों को राज्य के दूसरे शहरों में भेजा जा रहा था।

5 रुपये प्रत्यक्ष सब्सिडी की मांग 

आंदोलन की अगवानी कर रहे सांसद और स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के अध्यक्ष राजू शेट्टी नेतृत्व में किसानों के समूहों ने दूध पर पांच रुपये प्रति लीटर सब्सिडी व मक्खन व दूध पाउडर पर वस्तु एवं सेवा कर में छूट की मांग की थी। शेट्टी ने कहा था कि, राज्य सरकार ने 27 रुपये प्रति लीटर की खरीद कीमत तय की है, लेकिन किसानों को केवल 17 रुपये प्रति लीटर मिलते हैं। हम गोवा, कर्नाटक और केरल की तरह किसानों के लिए पांच रुपये की प्रत्यक्ष सब्सिडी की मांग कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी