VIDEO: मुंबई के बांद्रा रेलवे स्‍टेशन पर पर उमड़ा प्रवासी श्रमिकों का हुजूम, पुलिस ने खदेड़ा

Shramik Special train मुंबई के बांद्रा रेलवे स्‍टेशन पर मंगलवार सुबह श्रमिक स्पेशल ट्रेन में सवार होने के लिये प्रवासियों का हुजूम उमड़ पड़ा।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Tue, 19 May 2020 02:56 PM (IST) Updated:Tue, 19 May 2020 03:36 PM (IST)
VIDEO: मुंबई के बांद्रा रेलवे स्‍टेशन पर पर उमड़ा प्रवासी श्रमिकों का हुजूम, पुलिस ने खदेड़ा
VIDEO: मुंबई के बांद्रा रेलवे स्‍टेशन पर पर उमड़ा प्रवासी श्रमिकों का हुजूम, पुलिस ने खदेड़ा

मुंबई, एएनआइ। मुंबई के बांद्रा रेलवे स्‍टेशन (Mumbai Bandra Railway Station) के बाहर बिहार के लिए "श्रमिक स्पेशल ट्रेन" (Shramik Special train) में सवार होने के लिए प्रवासी श्रमिकों का हुजूम उमड़ पड़ा। ट्रेन में यात्रा करने के लिये लगभग एक हजार प्रवासियों को ही ट्रेन में जाने दिया, बाकी की भीड़ को वहां से हटाने के लिए पुलिस बल का प्रयोग करना पड़ा।

#WATCH आज मुंबई में बांद्रा रेलवे स्टेशन के बाहर बिहार के लिए "श्रमिक स्पेशल ट्रेन" में सवार होने के लिए प्रवासी श्रमिकों का हुजूम उमड़ पड़ा। केवल (लगभग 1000) रजिस्टर्ड लोगों को ट्रेनों से जाने दिया और बाकियों को पुलिस ने खदेड़ दिया। #महाराष्ट्र pic.twitter.com/NAIdGhWlUE

— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 19, 2020

 बांद्रा रेलवे स्‍टेशन पर प्रवासी मजदूरों के एक साथ मौजूद होने से अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया था। परेशान प्रवासी मजदूर महिलाओं व बच्‍चों के साथ हजारों की संख्‍या में मौजूद थे। हर कोई ट्रेन में चढ़ने के लिए जद़दोजहद कर रहा था। लेकिन जिन प्रवासियों का रजिस्ट्रेशन हो रखा था, बस उन्‍हें ही ट्रेन में चढ़ने दिया गया बाकी एकत्रित लोगों को पुलिस ने खदेड़ दिया गया। पुलिस ने तुरंत प्रवासी श्रमिकों को घर भेजने की कार्रवाई शुरु कर दी जिसके लिये काफी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई । 

गौरतलब है कि इससे पहले 14 अप्रैल को भी बांद्रा रेलवे स्टेशन पर ही काफी संख्‍या में प्रवासी श्रमिक एकत्रित हुये थे, ये सभी श्रमिकअपने अपने राज्‍यों में जाने के लिये रेलवे स्‍टेशन पर एकत्रित हुये थे। इन मजदूरों को ऐसी आशा थी कि लॉकउाउन समाप्‍त हो जाएगा लेकिन कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गयी जिससे ये श्रमिक अपने राज्‍यों तक नहीं पहुंच पाये। 

 मुंबई के बांद्रा में जुटी भीड़ के मामले में तीन एफआइआर भी दर्ज की गई थी। पहली एफआइआर में अपील के बावजूद नहीं हटने के आरोप में 1000 मजदूरों पर मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस ने विनय दुबे नामक एक शख्स को भी हिरासत में लिया था। 

Coronavirus कोरोना संक्रमित पाये जाने पर अब सील नहीं होगी बिल्डिंग: BMC

chat bot
आपका साथी