Maharashtra: पांच ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था में मददगार होंगे स्टार्टअपः महेंद्रनाथ पांडे

Mahendra Nath Pandey. कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री महेंद्रनाथ पांडे नेहम स्टार्टअप को हर स्तर पर मदद करना चाहते हैं।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Sun, 09 Feb 2020 01:02 PM (IST) Updated:Sun, 09 Feb 2020 01:02 PM (IST)
Maharashtra: पांच ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था में मददगार होंगे स्टार्टअपः महेंद्रनाथ पांडे
Maharashtra: पांच ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था में मददगार होंगे स्टार्टअपः महेंद्रनाथ पांडे

मुंबई, राज्य ब्यूरो। Mahendra Nath Pandey. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों की पांच ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनाने में देश की स्टार्टअप कंपनियां बड़ी भूमिका निभाएंगी। यह बात शनिवार को मुंबई में केंद्रीय कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री महेंद्रनाथ पांडे ने कही।

पांडे मुंबई में रामभाऊ म्हालगी प्रबोधिनी के अटल इन्क्यूबेशन सेंटर द्वारा आयोजित दूसरे न्यू इंडिया स्टार्टअप कॉनक्लेव को संबोधित कर रहे थे। ये सेंटर नीति आयोग के अटल इन्क्यूबेशन मिशन के तहत संचालित किए जा रहे हैं। पांडे ने इस सम्मेलन में देश भर से आए चुनिंदा 25 स्टार्टअप को संबोधित करते हुए कहा कि देश में बढ़ती युवाओं की आबादी को समस्या न मानकर उन्हें कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जाए तो यही आबादी देश की विकास दर बढ़ाने में सहायक सिद्ध हो सकती है। उनके अनुसार मोदी सरकार युवाओं को नौकरी मांगने वाला नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले के रूप में तैयार कर रही है। इसी योजना के तहत हम स्टार्टअप को हर स्तर पर मदद करना चाहते हैं, ताकि वे देश को पांच ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनाने में मददगार साबित हो सकें।

इस सम्मेलन में नीति आयोग द्वारा आकांक्षी जनपद घोषित किए गए 117 जनपदों में काम कर रहे स्टार्टअप्स के सामने आनेवाली चुनौतियों एवं अवसरों पर महेंद्रनाथ पांडे ने सभी स्टार्टअप्स से बात की और उन्हें अपने विभाग द्वारा कौशल विकास में मदद का आश्वासन दिया। आईआईटी कानपुर एवं आईआईटी मद्रास के इनक्यूबेशन सेंटर्स इस सम्मेलन के मार्गदर्शक एवं मददगार के रूप में शामिल हुए। रामभाऊ म्हालगी प्रबोधिनी द्वारा आयोजित इस स्टार्टअप सम्मेलन में जहां विशेषतौर पर स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, पेयजल एवं स्वच्छता के क्षेत्र में काम कर रहे स्टार्टअप को आमंत्रित किया गया था। 

वहीं, सुस्ती की बहस के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अर्थव्यवस्था की मौजूदा स्थिति को लेकर संतोष जताया है। 'जन-जन का बजट' नाम से आयोजित कार्यक्रम में कारोबारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस समय देश की अर्थव्यवस्था अच्छी स्थिति में है, खासकर वृहत अर्थव्यवस्था के संकेतक अपने सुनहरे दौर में हैं। वित्त मंत्री ने सूक्ष्म, लघु व मध्यम उपक्रमों (एमएसएमई) से कहा कि अगर कोई बैंक उन्हें बेवजह लोन देने से आनाकानी कर रहा है या ठोस कारण नहीं बता रहा, तो वे वित्त मंत्रालय में इसकी शिकायत कर सकते हैं।

महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी