Coronavirus: महाराष्ट्र में कोरोना के 66836 नए मामले और 773 मौतें, जानें-किस जिले में कितने मामले

Coronavirus मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 7221 नए मामले सामने आए 9541 रिकवर हुए और 72 मौतें हुईं हैं। वहीं नागपुर जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7485 नए मामले सामने आए।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 07:13 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 10:13 PM (IST)
Coronavirus: महाराष्ट्र में कोरोना के 66836 नए मामले और 773 मौतें, जानें-किस जिले में कितने मामले
महाराष्ट्र के नागपुर कोरोना के 7485 नए मामले और 82 मौतें। फाइल फोटो

मुंबई, एएनआइ। Coronavirus: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 66836 नए मामले सामने आए, 74045 रिकवर हुए और 773 मौतें हुई हैं। सक्रिय मामले 6,91,851 हैं। कुल मामले 41,61,676। कुल 34,04,792 रिकवर हुए। कोरोना से 63,252 की मौत हुई है। इधर, मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7221 नए मामले सामने आए, 9541 रिकवर हुए और 72 मौतें हुईं हैं। वहीं, नागपुर जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7485 नए मामले सामने आए, 6531 रिकवर हुए और 82 मौतें हुईं हैं। कुल मामले 3,58,418 हैं। कुल 2,78,302 रिकवर हुए। कोरोना से 6767 की मौत हुई है। सक्रिय मामले 73,349 हैं। प्रदेश के कई जिलों में कोरोना के नित नए मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच, पुणे जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9810 नए मामले सामने आए, 137 की मौत हुई और 10310 रिकवर हुए। सक्रिय मामले 1,01,279 हैं। कुल मामले 7,73,004 हैं। कुल 6,59,875 रिकवर हुए। कोरोना से 12,019 की मौत हो चुकी है।

इधर, सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन कोविशील्ड के दाम को लेकर महाराष्ट्र के सत्ता पक्ष एवं विपक्ष में रार छिड़ गई है। केंद्र सरकार के लिए कोविशील्ड के दाम कम व राज्यों के लिए ज्यादा रखे जाने पर राकांपा व कांग्रेस ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने सवाल उठाया है कि सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा उत्पादित कोविशील्ड वैक्सीन केंद्र सरकार को 150 रुपये में, जबकि राज्य सरकारों को 400 रुपये में क्यों दी जा रही है? खुले बाजार में इसकी कीमत 600 रुपये प्रति खुराक निर्धारित की गई है। मलिक ने पूछा है कि इन तीनों दरों में इतना फर्क क्यों है? अलग-अलग ग्राहकों के लिए अलग-अलग दाम क्यों हैं? इसका उत्तर सीरम को देना चाहिए। हालांकि सीरम के सीईओ अदार पूनावाला ने अपने बयान में तीन विदेशी वैक्सीनों के दाम भी बताए हैं, जो भारत में खुले बाजार के लिए दी जानेवाली कोविशील्ड की तुलना में अधिक ही हैं। इनमें अमेरिकी वैक्सीन की कीमत 1500 रुपये व रूस की वैक्सीन की कीमत 750 रुपये बताई गई है। पूनावाला द्वारा जारी इस बयान पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी तंज कसा है। उन्होंने अपने ट्वीट में इस बयान को नत्थी करते हुए लिखा है कि आपदा देश की, अवसर मोदी मित्रों का, अन्याय केंद्र सरकार का। राहुल के इस बयान का जवाब देते हुए महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चंद्रकांत दादा पाटिल ने कहा है कि कोरोना ने शायद राहुल गांधी के दिमाग पर असर डाला है। इसीलिए वह अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं। 

chat bot
आपका साथी