रामबहादुर राय के विरुद्ध प्रदर्शन करेगी महाराष्ट्र कांग्रेस

इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फॉर आर्ट (आईजीएनसीए) के चेयरमैन रामबहादुर राय के विरुद्ध महाराष्ट्र कांग्रेस पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करेगी। यह प्रदर्शन राय द्वारा डॉ.भीमराव आंबेडकर के संदर्भ में दिए गए एक बयान को लेकर किया जाएगा।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Fri, 10 Jun 2016 06:06 AM (IST) Updated:Fri, 10 Jun 2016 06:13 AM (IST)
रामबहादुर राय के विरुद्ध प्रदर्शन करेगी महाराष्ट्र कांग्रेस

मुंबई, राज्य ब्यूरो। इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फॉर आर्ट (आईजीएनसीए) के चेयरमैन रामबहादुर राय के विरुद्ध महाराष्ट्र कांग्रेस पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करेगी। यह प्रदर्शन राय द्वारा डॉ.भीमराव आंबेडकर के संदर्भ में दिए गए एक बयान को लेकर किया जाएगा।

महाराष्ट्र के पूर्व सांसद एवं दलित नेता एकनाथ गायकवाड़ ने आज प्रेस से बात करते हुए रामबहादुर राय द्वारा दिए गए एक वक्तव्य की कड़ी निंदा की। गायकवाड़ के अनुसार राय ने एक साक्षात्कार देते हुए कहा है कि बाबासाहब आंबेडकर ने संविधान लिखा नहीं, बल्कि सिर्फ उसकी भाषा दुरुस्त की थी। आंबेडकर ड्राफ्टिंग कमेटी के चेयरमैन थे। लेकिन संविधान तैयार करने में उनकी भूमिकी सीमित थी। गायकवाड़ के अनुसार इसी साक्षात्कार में राय ने कहा है कि यदि संविधान में आग लगाने को कहा जाता है तो वे ऐसा करनेवाले पहले व्यक्ति होंगे।

गायकवाड़ कहते हैं कि राय ने यह बयान देकर देश भर के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। केंद्र सरकार को उन्हें तुरंत उनके पद से हटाना चाहिए। गायकवाड़ कहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी स्वयं को पिछड़े वर्गों का शुभचिंतक बताते हैं। लेकिन उनकी सरकार के कार्यकलापों से ऐसा बिल्कुल नहीं दिखता। हमें देखना है कि बाबासाहब आंबेडकर के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी करनेवाले रामबहादुर राय पर प्रधानमंत्री अब क्या कार्रवाई करते हैं।

chat bot
आपका साथी