Lockdown Extension Thane : ठाणे के कंटेनमेंट जोन में 31 अगस्‍त तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

Lockdown Extension Thane कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र के ठाणे में कंटेनमेंट इलाकों में लॉकडाउन 31 अगस्‍त तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Sat, 01 Aug 2020 01:15 PM (IST) Updated:Sat, 01 Aug 2020 01:21 PM (IST)
Lockdown Extension Thane : ठाणे के कंटेनमेंट जोन में 31 अगस्‍त तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
Lockdown Extension Thane : ठाणे के कंटेनमेंट जोन में 31 अगस्‍त तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

ठाणे, पीटीआइ। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए कंटेनमेंट जोन में जारी लॉकडाउन को 31 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है। एक वीडियो संबोधन केे माध्‍यम से जिलाधिकारी राजेश नरवेकर ने कहा कि गैर-नियंत्रण क्षेत्रों में छूट दी जाएगी और ठाणे ग्रामीण, नगरपालिका और नगर पंचायत की सीमा में आने वाले इलाकों में राज्य सरकार के दिशा-निर्देश लागू होंगे। उन्होंने कहा कि ठाणे जिले के विभिन्न कस्बों और शहरों के निगम अधिकारियों द्वारा चिह्नित किए गए कंटेनमेंट जोन में 31 अगस्त तक बंद लागू रहेगा।

 इस बीच, ठाणे नगरपालिका के उपायुक्त संदीप मलावी ने कहा कि शुक्रवार को ठाणे शहर के मजीवाड़ा-मानपाड़ा इलाके में कोविड-19 के करीब 132 नए मामले सामने आए थे। उन्होंने बताया कि आवासीय परिसर के निर्माण स्थल से कम से कम 86 मामले सामने आए। 

 अधिकारी के अनुसार निर्माण कंपनी ने 536 कर्मचारियों पर आरटी-पीसीआर परीक्षण किया जिसमें से 86 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। शुक्रवार तक, ठाणे जिले में कोविड-19 के 85,956 मामले थे जबकि मरने वालों की संख्या 2,365 तक पहुंच गयी।

महाराष्ट्र में कोरोना महामारी के कारण स्थिति भयावह होती जा रही है, बीते 24 घंटों में कोरोना के 10,320 नए मामले सामने आये और 265 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी है। राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या अब 4,22,118 तक पहुंच चुकी है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्‍य में अब तक 2,56,158 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके हैं और 1,50,662 मरीज सक्रिय हैं जिनका विभिन्‍न कोविड 19 अस्‍पतालों में इलाज चल रहा है। अब तक कुल 14,994 लोगों की इस संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है। 

वहीं मुंबई में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 1100 नए मामले सामने आये थे और 53 मौतें दर्ज की गयी थी। मुंबई में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या बढ़कर 1,14,287 तक पहुंच चुकी है, अब तक 87,074 मरीज स्‍वस्‍थ होने के बाद अस्‍पताल से घर जा चुके हैं।  

chat bot
आपका साथी