महाराष्ट्र में कोरोना के 11147 नए मामले, 266 की गई जान

Maharashtra Coronavirus News Update. महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मामलों की संख्या अब 411798 हो गई है जिनमें 248615 रिकवर मामले और 148150 सक्रिय मामले शामिल हैं।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Thu, 30 Jul 2020 07:41 AM (IST) Updated:Fri, 31 Jul 2020 10:37 AM (IST)
महाराष्ट्र में कोरोना के 11147 नए मामले, 266 की गई जान
महाराष्ट्र में कोरोना के 11147 नए मामले, 266 की गई जान

मुंबई, एएनआइ। महाराष्ट्र में वीरवार को कोरोना के 11147 नए मामले सामने आए और 266 मौतें हुईं हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में कुल मामलों की संख्या अब 4,11,798 हो गई है, जिनमें 2,48,615 रिकवर मामले और 1,48,150 सक्रिय मामले शामिल हैं। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के  9,211 नए मामले सामने आये और 298 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 4,00,651 तक पहुंच चुकी है। 2,39,755 लोग स्‍वस्‍थ हो अस्‍पताल से घर जा चुके हैं। 1,46,129 मरीज सक्रिय हैं जिनका अस्‍पतालों में इलाज चल रहा है। अब तक 14,463 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। राज्य में रिकवरी दर 59.84% है।

वहीं मुंबई में कोरोना संक्रमण के 1,118 नए मामले सामने आये और 60 मरीजों की मौत दर्ज की गयी। 916 लोगों को स्‍वस्‍थ पाये जाने पर अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गयी। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के अनुसार मुंबई में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 1,11,964 तक पहुंच चुकी है। 85,327 मरीज इस संक्रमण के बाद स्‍वस्‍थ हो चुके हैं जबकि 20,123 मरीज सक्रिय हैं और 6,244 मरीजों की इस संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है। पुणे में कोरोना संक्रमण के 2613 नए मामले सामने आये और 66 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी। डॉ भगवान पवार, जिला स्वास्थ्य अधिकारी (डीएचओ) के अनुसार जिले में अब तक कुल 1858 लोग इस संक्रमण के कारण अपनी जान दे चुके हैं। जिले में कुल संक्रमित मरीजों की कुल संख्‍या 78,013 तक पहुंच चुकी है। 

 महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 7,717 नए मामले सामने आये थे। 10,333 लोगों को स्‍वस्‍थ होने के बाद अस्‍पताल से घर भेज दिया गया था और 282 लोगों की मौत दर्ज की गयी थी। स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 3,91,440 तक पहुंच गयी थी। कुल 2,32,277 मरीज स्‍वस्‍थ होने के बाद अस्‍पताल से घर जा चुके थे। 1,44,694 मरीज सक्रिय बताये गये थे जिनका विभिन्‍न कोविड-19 अस्‍पतालों में इलाज चल रहा है।

वहीं पुणे में मंगलवार को कोरोना के 2618 नए मामले सामने आये थे और 55 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी थी। डॉ भगवान पवार, जिला स्वास्थ्य अधिकारी (डीएचओ) के अनुसार जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 75,400 तक पहुंच चुकी है और अब तक 1792 की जान जा चुकी है। 

chat bot
आपका साथी