Maharashtra: अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू के ठिकानों पर आईटी के छापे पर एनसीपी व कांग्रेस ने साधा निशाना

Maharashtra अनुराग कश्यप व तापसी पन्नू सहित कुछ और फिल्मी हस्तियों के ठिकानों पर बुधवार को आयकर विभाग (आईटी) ने छापे मारे और उनसे पूछताछ भी की। यह छापेमारी अनुराग कश्यप की पूर्व कंपनी फैटम फिल्म्स की कर चोरी से संबंधित बताई जा रही है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 08:37 PM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 08:37 PM (IST)
Maharashtra: अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू के ठिकानों पर आईटी के छापे पर एनसीपी व कांग्रेस ने साधा निशाना
अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू के ठिकानों पर आईटी के छापे पर एनसीपी व कांग्रेस ने साधा निशाना। फाइल फोटो

मुंबई, राज्य ब्यूरो। Maharashtra: फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप व अभिनेत्री तापसी पन्नू सहित कुछ और फिल्मी हस्तियों के ठिकानों पर बुधवार को आयकर विभाग (आईटी) ने छापे मारे और उनसे पूछताछ भी की। यह छापेमारी अनुराग कश्यप की पूर्व कंपनी फैटम फिल्म्स की कर चोरी से संबंधित बताई जा रही है। इन छापों ने भाजपा के विरोधी दलों को टिप्पणियों का मौका उपलब्ध करा दिया है। आयकर विभाग की टीम ने सुबह अनुराग कश्यप, तापसी पन्नू सहित एक टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी के मुंबई व पुणे स्थित 20 से अधिक ठिकानों पर छापे मारे। अनुराग कश्यप ने 2011 में मधु मंटेना, विक्रमादित्य मोटवानी व विकास बहल के साथ मिलकर फैंटम फिल्म्स की स्थापना की थी। लेकिन दो साल पहले विकास बहल पर लगे कुछ आरोपों के बाद यह कंपनी बंद कर दी गई थी।

फिलहाल, मधु मंटेना एक टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी चला रहे हैं। बताया जाता है कि इसीलिए आयकर विभाग की टीम ने फैटम फिल्म्स से जुड़े लोगों व ठिकानों के अलावा मंटेना की कंपनी के कार्यालयों पर तलाशी ली व वहां उपस्थित लोगों से पूछताछ की। आयकर की टीम ने इन सभी के घरों पर भी छापे मारे। चूंकि अनुराग कश्यप व तापसी पन्नू केंद्र सरकार की कई नीतियों के मुखर आलोचक रहे हैं। इसलिए इस छापे के बाद भाजपा विरोधी दलों को बोलने का मौका मिल गया है।

महाविकास अघाड़ी सरकार में राष्ट्रवादी कांग्रेस के मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि चूंकि अनुराग कश्यप व तापसी पन्नू सरकार के विरोध आवाज उठाते रहे हैं, इसलिए सरकार आईटी व ईडी जैसी संस्थाओं का उपयोग कर उनकी आवाज दबाने का प्रयास कर रही है। महाराष्ट्र सरकार में ही कांग्रेस कोटे के मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चह्वाण ने भी इसे बदले की कार्रवाई करार दिया है। शिवसेना की राज्यसभा सदस्य प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट किया कि उम्मीद है हमारे देश का आयकर विभाग जल्दी ही बंधुआ गुलामी की स्थिति से बाहर आएगा। ऐसी ही उम्मीद ईडी और सीबीआइ से भी है। तापसी पन्नू केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि कानूनों का विरोध करती रही हैं। जबकि अनुराग कश्यप सीएए सहित कई और मुद्दों पर मोदी सरकार की आलोचना करके सुर्खियों में आते रहे हैं।  

chat bot
आपका साथी