Maharashtra: मंत्री जीतेंद्र अवहद ने कहा, छात्रों के लिए सीएम से करूंगा बात

महाराष्ट्र के मंत्री जीतेंद्र अवहद ने कहा कि मैं केबिनेट में छात्रों का प्रतिनिधि हूं इसलिए उनके लिए मुख्यमंत्री से बात करूंगा।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Wed, 08 Jan 2020 12:26 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jan 2020 12:26 PM (IST)
Maharashtra: मंत्री जीतेंद्र अवहद ने कहा, छात्रों के लिए सीएम से करूंगा बात
Maharashtra: मंत्री जीतेंद्र अवहद ने कहा, छात्रों के लिए सीएम से करूंगा बात

मुंबई, एएनआइ। मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया पर प्रदर्शन करने वाले छात्रों के खिलाफ दर्ज हुई एफआइआर पर महाराष्ट्र के मंत्री जीतेंद्र अवहद ने कहा कि मैं कैबिनेट में छात्रों का प्रतिनिधि हूं और मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि उनके साथ किसी भी प्रकार का कोई अन्याय न हो। इसके लिए में मुख्यमंत्री से बात करूंगा का समाधान का रास्ता भी निकालूंगा। 

ज्ञात हो कि जेएनयू हिंसा के विरोध में सोमवार को मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर भारत विरोधी पोस्टरों को लहराया गया था। इस प्रदर्शन के दौरान एक लड़की के हाथ में भारत विरोधी पोस्टर देखा गया जिस पर लिखा था 'फ्री कश्मीर' का नारा। जिसे देख हर कोई हैरान रह गया। इस पोस्टर के अलावा भी इन प्रदर्शनकारियों के हाथ में कई ऐसे पोस्टर थे जिन पर अपमानजनक और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया था। किरीट सोमैया ने 'फ्री कश्मीर' का पोस्टर दिखा रही महिला की तस्वीर ट्वीट करते हुए शेयर की है। 

इस मामले को लेकर बाद महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के सामने सवाल भी खड़ा किया था। फडनवीस ने अपने ट्वीट में कहा था कि फ्री कश्मीर का क्या मतलब है ये प्रदर्शन किस लिये किया जा रहा है। हम मुंबई में ऐसे अलगाववादी तत्वों को कैसे बर्दाश्त कर सकते हैं। फडनवीस ने उद्धव ठाकरे से सवाल करते हुए कहा कि क्या वह भारत विरोधी फ्री कश्मीर अभियान को बर्दाश्त करेंगे?  

Bharat Bandh: शिवसेना ने किया भारत बंद का समर्थन, केंद्र सरकार को लेकर कही ये बात

 ज्ञात हो कि रविवार को दिल्ली के जेएनयू कैंपस में छात्रों और शिक्षकों पर हुए हमले के विरोध में मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया था। हालांकि मंगलवार सुबह  पुलिस ने उन्हें वहां से हटाकर आजाद मैदान शिफ्ट कर दिया था। 

महाराष्ट्र में नए राजनीतिक समीकरण के संकेत, फड़नवीस और राज ठाकरे के बीच लंबी बैठक

chat bot
आपका साथी