Coronavirus Maharashtra Update: महाराष्ट्र में 7,539 नए मरीजों की पुष्टि, 198 की मौत

Mumbai Coronavirus News Update महाराष्ट्र में वीरवार को कोरोना संक्रमण के 7539 नए मरीजों की पुष्टि के बाद राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1625197 तक पहुंच चुका है। अब तक 42831 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई है।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 08:16 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 08:19 AM (IST)
Coronavirus Maharashtra Update: महाराष्ट्र में 7,539 नए मरीजों की पुष्टि, 198 की मौत
महाराष्ट्र में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 16,25,197 तक पहुंच चुका है

मुंबई, एएनआइ। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 7,539 नए मरीज सामने आये और 198 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी। 16,177 मरीजों को स्‍वस्‍थ पाये जाने पर अस्‍पताल से घर भेज दिया गया। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार राज्‍य में अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 16,25,197 तक पहुंच चुका है जबकि 42,831 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। कुल 14,31,856 मरीज कोरोना संक्रमण के बाद स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। 1,50,011 मरीज सक्रिय बताये गये हैं जिनका कोविड अस्‍पतालों में इलाज चल रहा है।   

महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 16,17,658 तक पहुंच चुका था। राज्‍य में 8,142 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी और 180 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी थी। 23,371 मरीजों को स्‍वस्‍थ पाये जाने पर अस्‍पताल से घर भेज दिया गया था। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्‍य में अब तक कुल 42,633 मरीजों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गयी थी जबकि 1,58,852 मरीज सक्रिय थे। राज्‍य में बुधवार तक कुल 14,15,679 मरीजों को स्‍वस्‍थ पाये जाने पर अस्‍पताल से घर भेजा जा चुका था । 

मंगलवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 8,151 नए मामले सामने आये थे, जिसके बाद राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 16,09,516 तक पहुंच गया था। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को राज्‍य में कुल सक्रिय मरीजों की संख्‍या 1,74,265 तक पहुंच चुकी थी। 13,92,308 मरीज स्‍वस्‍थ पाये गये थे और कुल 42,453 संक्रमितों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी थी। 

वहीं मुंबई में मंगलवार को 1,090 नए मरीजों की पुष्टि हुई और 1,470 मरीज स्‍वस्‍थ पाये गये। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार राजधानी में मंगलवार तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2,44,262 तक पहुंच चुका था, जिसमें से 2,14,375 मरीज स्‍वस्‍थ हो अस्‍पताल से घर जा चुके हैं। 18,444 मरीज सक्रिय थे जिनका कोविड अस्‍पताल में इलाज चल रहा था और 9,821 संक्रमितों की मौत हो चुकी थी।  

chat bot
आपका साथी