Coronavirus Maharashtra Update: महाराष्ट्र में 5,505 नए मरीज, 16.98 लाख पहुंची संक्रमितों की संख्‍या

Coronavirus Maharashtra Update महाराष्ट्र में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1698198 तक पहुंच चुका है बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 5505 नए मरीज सामने आये हैं। राज्‍य में अब तक 44548 लोगों की मौत हो चुकी है।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Thu, 05 Nov 2020 07:49 AM (IST) Updated:Thu, 05 Nov 2020 08:03 AM (IST)
Coronavirus Maharashtra Update: महाराष्ट्र में 5,505 नए मरीज, 16.98 लाख पहुंची संक्रमितों की संख्‍या
महाराष्ट्र में 16.98 लाख पहुंची संक्रमितों की संख्‍या

मुंबई, एएनआइ। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 5,505 नए मामले सामने आये और 125 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई। 8,728 मरीजों को स्‍वस्‍थ पाए जाने पर अस्‍पताल से घर भेज दिया गया। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 16,98,198 तक पहुंच चुका है।  अब तक 15,40,005 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके हैं जबकि 44,548 की मौत हो चुकी है। राज्‍य में सक्रिय मामलों की संख्‍या बढ़कर 1,12,912 तक पहुंच चुकी है। 

महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना संक्रमण के 5,369 नए मामले सामने आये थे और 113 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई थी। 3,726 नए मरीजों को स्‍वस्‍थ पाए जाने पर अस्‍पताल से घर भेज दिया गया था। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार राज्‍य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 16,83,775 तक पहुंच गया था और 44,024 संक्रमितों की मौत हो चुकी थी। राज्‍य में कुल 1,25,109 मरीज सक्रिय बताए गए थे। 

  वहीं शुक्रवार को राज्‍य में कोरोना संक्रमण के 6,190 नए मरीज सामने आये थे और राज्‍य में कुल संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 16,72,858 तक पहुंच चुकी थी, 127 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई थी। शुक्रवार तक राज्‍य में कुल 15,03,050 संक्रमित स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। राज्‍य में रिकवरी दर 89.85 प्रतिशत बताया गया था। 

वीरवार को महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 5,902 नए मरीज सामने आये थे और 156 संक्रमित मरीजों की मौत दर्ज की गई थी । 7,883 मरीजों को स्‍वस्‍थ पाए जाने पर अस्‍पताल से घर भेजा गया था। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार राज्‍य में वीरवार को कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 16,66,668 तक पहुंच गया था जिसमें से कुल 14,94,809 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके थे। वीरवार तक कुल 43,710 मरीजों की इस संक्रमण के कारण मौत हो चुकी थी। कुल 1,27,603 मरीज सक्रिय थे।

  बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 6,738 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 16,60,766 तक पहुंच गया था। बुधवार को इस राज्‍य में कोरोना संक्रमण के कारण 91 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई थी। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से प्राप्‍त आंकड़ों के अनुसार राज्‍य में कुल 43,554 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी थी जबकि 14,86,926 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके थे। 

chat bot
आपका साथी